दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुणे: विजयादशमी पर श्री महालक्ष्मी मंदिर में देवी को पहनाई जाएगी 16 किलो सोने की साड़ी - MAHALAKSHMI WEARS 16 KG GOLD SAREE

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) स्थित श्री महालक्ष्‍मी मंदिर (Mahalakshmi Temple) में विजयादशमी (Vijayadashmi) और दीपावली के खास मौके पर देवी की प्रतिमा को 16 किलो सोने की साड़ी पहनाई जाएगी.

Mahalakshmi Temple
श्री महालक्ष्मी मंदिर

By

Published : Oct 1, 2022, 5:14 PM IST

पुणे : महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) स्थित श्री महालक्ष्‍मी मंदिर (Mahalakshmi Temple) में विजयादशमी (Vijayadashmi) के खास मौके पर देवी की प्रतिमा को 16 किलो सोने की साड़ी पहनाई जाएगी.

देश भर में नवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है वहीं देश भर के कई मंदिरों का अपना इतिहास है. इसी तरह पुणे में महालक्ष्मी की मूर्ति को सोने की साड़ी पहनाई जाती है. बताया जाता है कि एक भक्त ने सोने की साड़ी भेंट की थी. बताया जाता है कि इस सोने की साड़ी को 20 साल पहले दक्षिण भारतीय कारीगरों ने तैयार किया था. इस साड़ी को बनाने में करीब 6 महीने का समय लगा था. इस सोने की साड़ी को आकर्षक कढ़ाई से बनाया गया है. इस साड़ी को विजयादशमी और दीपावली के अवसर पर पहनाया जाता है.

बता दें कि महाराष्‍ट्र में विजयादशमी के खास मौके पर मंदिरों को विशेष रूप से सजाया जाता है. इन सभी मंदिरों में पुणे स्थिति श्री महालक्ष्मी मंदिर का अपना अलग स्‍थान है. विजयादशमी के खास मौके पर देवी मां को सोने की साड़ी पहनाई जाती है. देवी मां को 16 किलो सोने से तैयार साड़ी एक भक्‍त ने चढ़ाई थी. तब से विजयादशमी और लक्ष्‍मी पूजा के दिन खास तौर पर देवी मां को ये खास साड़ी पहनाई जाती है. श्री महालक्ष्मी मंदिर में इस दिन देवी मां का विशेष श्रृंगार किया जाता है. इस दिन मंदिर में भक्‍तों की काफी भीड़ रहती है. इस संबंध में ट्रस्टी तृप्ति अग्रवाल और ट्रस्टी प्रताप परदेशी ने कहा कि दशहरा के दिन देवी को सोने की साड़ी में देखने और आर्शीवाद प्राप्त करने के लिए भक्त आते हैं.

ये भी पढ़ें - भगवान जगन्नाथ की 60 हजार एकड़ से ज्यादा भूमि का होगा डिजिटलीकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details