उज्जैन।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 11 अक्टूबर को मध्य प्रदेश में उज्जैन के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी भगवान महाकाल का पूजन करेंगे. इसके बाद महाकालेश्वर मंदिर में बनाए गए भव्य कॉरिडोर का शुभारंभ करेंगे. इसकी व्यापाक तैयारियां की गई हैं. पूरे उज्जैन को दुल्हन की तरह सजाया गया है. बीजेपी ने इस अवसर को दोनों हाथ से भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसी के तहत मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने इन ऐतिहासिक पलों का सीधा प्रसारण करने की योजना बनाई है.
लोगों को कार्यक्रम से जोड़ने की व्यापक तैयारी :इस कार्यक्रम से लोगों को जोड़ने के लिए प्रदेश बीजेपी ने व्यापक तैयारियां की हैं. देश के अलावा विदेशों में बसे एनआरआई को कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है. दुनिया के 40 से ज्यादा देशों में महाकाल कॉरिडोर से लाइव प्रसारण किया जाएगा. दीपावली से पहले महाकाल लोक के कार्यक्रम के दौरान पूरे प्रदेश को दीयों से जगमगाने की योजना बीजेपी ने बनाई है. बीजेपी महाकाल लोक के कार्यक्रम को मंडल स्तर ले जाने के लिए तत्पर है. ये दीए उस वक्त जलाएं जायेंगे, जब पीएम नरेंद्र मोदी महाकाल का पूजन करेंगे और कॉरिडोर को जनता के लिए समर्पित करेंगे.