दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दुनिया देखेगी महाकाल लोक, मुस्लिम राष्ट्रों के साथ 40 देशों में होगा लोकार्पण का सीधा प्रसारण

मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण का मध्यप्रदेश सहित पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का सीधा प्रसारण (Mahakal Lok Live telecast) देश के अलावा विदेशों में भी किया जाएगा. मुस्लिम देशों में भी इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा. बीजेपी के मुताबिक करीब 40 देशों में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण (Live telecast in 40 countries) किया जाएगा. ग्राम पंचायत स्तर तक इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करने की योजना बीजेपी ने बनाई है. इस मौके पर मध्यप्रदेश के साथ ही पूरे देश में मंदिरों में भजन करने के अलावा घर-घर में दीपक जलाने का आह्वान किया गया है. (LIVE in Muslim countries also) (Call for lamp in houses)

Mahakal lok inauguration will be live telecasted in 40 Nations including Muslim countries
मुस्लिम राष्ट्रों के साथ 40 देशों में होगा लोकार्पण का सीधा प्रसारण

By

Published : Oct 10, 2022, 7:31 PM IST

उज्जैन।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 11 अक्टूबर को मध्य प्रदेश में उज्जैन के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी भगवान महाकाल का पूजन करेंगे. इसके बाद महाकालेश्वर मंदिर में बनाए गए भव्य कॉरिडोर का शुभारंभ करेंगे. इसकी व्यापाक तैयारियां की गई हैं. पूरे उज्जैन को दुल्हन की तरह सजाया गया है. बीजेपी ने इस अवसर को दोनों हाथ से भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसी के तहत मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने इन ऐतिहासिक पलों का सीधा प्रसारण करने की योजना बनाई है.

लोगों को कार्यक्रम से जोड़ने की व्यापक तैयारी :इस कार्यक्रम से लोगों को जोड़ने के लिए प्रदेश बीजेपी ने व्यापक तैयारियां की हैं. देश के अलावा विदेशों में बसे एनआरआई को कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है. दुनिया के 40 से ज्यादा देशों में महाकाल कॉरिडोर से लाइव प्रसारण किया जाएगा. दीपावली से पहले महाकाल लोक के कार्यक्रम के दौरान पूरे प्रदेश को दीयों से जगमगाने की योजना बीजेपी ने बनाई है. बीजेपी महाकाल लोक के कार्यक्रम को मंडल स्तर ले जाने के लिए तत्पर है. ये दीए उस वक्त जलाएं जायेंगे, जब पीएम नरेंद्र मोदी महाकाल का पूजन करेंगे और कॉरिडोर को जनता के लिए समर्पित करेंगे.

लोकार्पण से पहले देखें महाकाल लोक की भव्यता की तस्वीरें, शिव के वृहंगम रूपों के करें दर्शन

मंदिरों के साथ ही घरों में दीपक लगाने का आह्वान :प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हम महाकाल कॉरिडोर की भव्यता को मुस्लिम देशों में भी दिखाएंगे. हमने वहां के मंदिरों में भी दीप और लाइव प्रसारण की व्यवस्था की है. बता दें कि काशी विश्वनाथ को अलौकिक स्वरूप दिए जाने के बाद अब मप्र के उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर को भी बनाया गया हैं. पीएम मोदी 11अक्टूबर को इस महाकाल लोक को जनता के लिए समर्पित करेंगे. डिजिटल संसाधनों के साथ ही गांवों में महाकाल लोक कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. प्रत्येक पंचायत में दीए जलाने का आह्मवान किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details