दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कीचड़ में नहाने लगी महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह, जानिए क्या है कारण - godda news

गोड्डा में अजीब नजारा देखने को मिला. महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह(Mahagama MLA Deepika Pandey Singh) बीच सड़क पर जमे कीचड़ से नहाने लगी. आखिर क्या थी इसके पीछे की वजह जानिए इस रिपोर्ट में.

Mahagama MLA Deepika Pandey Singh
Mahagama MLA Deepika Pandey Singh

By

Published : Sep 21, 2022, 11:04 AM IST

गोड्डाः जिला की महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. वो बीच सड़क पर ही नहाने लगीं. ऐसा ऐसा उन्होंने सड़क निर्माण को लेकर किया. उन्होंने कहा कि सड़क की हालत खराब होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी परेशानी को दिखाने के लिए वो ऐसा कर रही हैं. सड़क नहीं बनने के लिए उन्होंने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को जिम्मेदार ठहराया.

महगामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह आज एक अलग रंग में दिखी. अपने क्षेत्र में पड़ने वाले गोड्डा-पीरपैंती एनएच 133 को बनाने की मांग को लेकर वो बीच सड़क पर जमे पानी में बैठ गई. वहां जमे गंदे पानी से नहाने लगी(MLA Deepika Pandey Singh started bathing in mud). इस दौरान उन्होंने कहा कि लंबे समय से केवल आश्वासन ही मिल रहा है. लेकिन अब तक सड़क नहीं बन पाई है.

देखिए विधायक का कीचड़ स्नान

विरोध प्रदर्शन के दौरान विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि यह नेशनल हाईवे की सड़क है. इसे बनाने की जिम्मेदारी सांसद की होती है, लेकिन सांसद निशिंकात दुबे जी ने अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि महगामा, मेहरमा और ठाकुरगंगति प्रखंड में सड़क दुर्दशा के लिए सांसद निशिकांत दुबे जिम्मेवार हैं. उन्होंने न केवल सड़क बल्कि 300 बेड के अस्पताल समेत कई योजना में अड़ंगा लगा कर रोक रखा है. जिस कारण महगामा के लोग परेशान हैं. विधायक ने सीएम हेमंत सोरेन से मांग की कि वे क्षेत्र की दुर्दशा पर गौर कर इसका समाधान करें. केंद्र और उसके प्रतिनिधि से कुछ उम्मीद करना बेमानी है. विधायक के विरोध प्रदर्शन को देख कर काफी संख्या में लोगों की भीड़ मेहरमा के सिद्धो कान्हू चौक पर जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details