दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : महबूबनगर ने सबसे बड़ा सीड बॉल सेन्टन्स बनाकर गिनीज रिकॉर्ड तोड़ा - गिनीज रिकॉर्ड तोड़ा

तेलंगाना के महबूबनगर जिले (Mahabubnagar district ) 73,918 सीड बॉल का उपयोग करते हुए सबसे बड़ा सीड बॉल सेन्टन्स (Largest Seed Ball Sentence) बनाने का एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record ) बनाया.

महबूबनगर ने सबसे बड़ा सीड बॉल सेन्टन्स बनाकर गिनीज रिकॉर्ड तोड़ा
महबूबनगर ने सबसे बड़ा सीड बॉल सेन्टन्स बनाकर गिनीज रिकॉर्ड तोड़ा

By

Published : Jul 13, 2021, 12:45 AM IST

Updated : Jul 13, 2021, 7:55 AM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के महबूबनगर जिले (Mahabubnagar district ) ने सोमवार को 73,918 सीड बॉल का उपयोग करते हुए सबसे बड़ा सीड बॉल सेन्टन्स (Largest Seed Ball Sentence) बनाने का एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record ) बनाया है.

इसके लिए महिला स्वयं सहायता समूहों (Women self-help groups) ने 2.08 करोड़ सीड बॉल तैयार किए .कार्यक्रम का आयोजन महबूबनगर रेलवे कम्युनिटी हॉल (railway community hall) में किया गया. यह कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे शुरू हुआ था.

महबूबनगर ने सबसे बड़ा सीड बॉल सेन्टन्स बनाकर गिनीज रिकॉर्ड तोड़ा

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों, शिक्षाविद् ऋषिनाथ, देश के प्रतिनिधि निखिल सुक्ला, लंदन के एंड्रॉफ ने ऑनलाइन के माध्यम से कार्यक्रम की निगरानी की. उन्होंने ऑनलाइन सबूतों, फोटो सबूतों और अन्य रिपोर्टों को देखने के बाद जीत की घोषणा की.

इस मौके पर जिला कलेक्टर एस वेंकट राव ने कहा कि इसके के लिए स्वयं सहायता महिला समूहों (Women self-help groups) ने 2.08 करोड़ सीड बॉल तैयार किए. इन्हें केसीआर अर्बन में ड्रोन की मदद से लगाया गया था.

पढ़ें - प्राथमिक स्कूलों में मुफ्त भोजन प्राप्त करने वाली महिलाओं के बच्चों का हाेता है क्रमिक विकास

बता दें कि पिछला रिकॉर्ड 2,000 सीड बॉल के साथ बनाया गया था.

Last Updated : Jul 13, 2021, 7:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details