हैदराबाद : तेलंगाना के महबूबनगर जिले (Mahabubnagar district ) ने सोमवार को 73,918 सीड बॉल का उपयोग करते हुए सबसे बड़ा सीड बॉल सेन्टन्स (Largest Seed Ball Sentence) बनाने का एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record ) बनाया है.
इसके लिए महिला स्वयं सहायता समूहों (Women self-help groups) ने 2.08 करोड़ सीड बॉल तैयार किए .कार्यक्रम का आयोजन महबूबनगर रेलवे कम्युनिटी हॉल (railway community hall) में किया गया. यह कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे शुरू हुआ था.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों, शिक्षाविद् ऋषिनाथ, देश के प्रतिनिधि निखिल सुक्ला, लंदन के एंड्रॉफ ने ऑनलाइन के माध्यम से कार्यक्रम की निगरानी की. उन्होंने ऑनलाइन सबूतों, फोटो सबूतों और अन्य रिपोर्टों को देखने के बाद जीत की घोषणा की.