मुंबई : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस (senior BJP leader Devendra Fadnavis) पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने शनिवार को कहा कि राजनीतिक विरोधियों के फोन अवैध रूप से टैप करने के 'महाराष्ट्र पैटर्न' को अब पड़ोसी राज्य गोवा में दोहराया जा रहा है जहां अगले सप्ताह विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा की जानी है.
राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि ऐसा ही 'पैटर्न' उत्तर प्रदेश में भी काम कर रहा होगा जहां 10 मार्च को मतगणना होनी है. उन्होंने कहा कि फोन टैप करने का डर गोवा के एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता द्वारा व्यक्त किया गया था जिससे वह हाल में मिले थे. राउत ने कहा कि, 'मैं गोवा कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत से मिला था जिन्होंने इसकी आशंका जताई थी कि उनका फोन टैप किया जा रहा था. मैं कहता हूं कि केवल उनका (कामत) ही नहीं बल्कि एमजीपी नेता सुदिन धवलीकर और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (एफजीपी) के विजय सरदेसाई के फोन भी टैप किए जा रहे हैं.'
ये भी पढ़ें - संजय राउत की बेटी भी ईडी के दायरे में, सांसद बोले- अभी तो खेल शुरू हुआ