मुंबई :महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को कहा कि केंद्र को गरीब लोगों को कोविड-19 का टीका निशुल्क उपलब्ध कराना चाहिए.
उन्होंने यह भी कहा कि अगर केंद्र सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों के लिए निशुल्क टीका उपलब्ध नहीं कराती तो ऐसी सूरत में महाराष्ट्र सरकार इस बारे में 'उपयुक्त कदम' उठाएगी.
टोपे ने संवाददाताओं से कहा कि कोविड-19 की दो खुराक की कीमत करीब 500 रुपये होगी और प्रत्येक व्यक्ति को दो खुराक लेने की आवश्यकता होगी.
उन्होंने कहा, 'हालांकि, मेरी राय है कि केंद्र को टीके की खरीद का खर्च वहन करना चाहिए और उन्हें महाराष्ट्र को उपलब्ध कराना चाहिए. गरीब लोगों के लिए टीके के वास्ते 500 रुपये खर्च करना आसान नहीं होगा.'