मुंबई : पुणे में एक महिला की मौत का मामला महाराष्ट्र के एक मंत्री से जुड़े होने के आरोपों के बीच विपक्षी पार्टी भाजपा ने शिवसेना नीत राज्य सरकार पर हमले तेज करते हुए कहा कि सरकार इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है.
पुणे के हडपसर इलाके में आठ फरवरी को एक इमारत से गिरने से 23 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी और कुछ सोशल मीडिया पोस्ट तथा भाजपा का दावा था कि उसके राज्य के एक मंत्री के साथ संबंध थे.
राज्य के पूर्व बिजली मंत्री और भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने संवाददाताओं से कहा कि महिला की मौत से संबंधित कई सवाल पैदा हो रहे हैं, इसलिए राज्य सरकार इस मामले को दबा रही है. उन्होंने कहा 'जांच के दायरे में राज्य के वन मंत्री संजय राठौड़ हैं, जो कि लापता हैं. राज्य में कोई भी उनके बारे में नहीं जानता है.'