मुंबई :महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री (Women and Child Development Minister) यशोमती ठाकुर (Yashomati Thakur) ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार अनैतिक मानव तस्करी (human trafficking) के पीड़ितों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए विशेष अदालतें (special courts) स्थापित करने पर विचार कर रही है.
उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक (high-level review meeting) के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ठाकुर ने कहा कि अन्य राज्यों से मानव तस्करी की शिकायतें मिली हैं.उन्होंने कहा, 'हमने तय किया है कि हम अन्य राज्यों के साथ समन्वय करेंगे, ताकि महाराष्ट्र में बचाई गई महिलाओं को सम्मान के साथ उनके गृह राज्यों में वापस भेजा जा सके.'
इसी तरह महाराष्ट्र में बचाए गए अन्य राज्यों की नाबालिग लड़कियों को भी राज्य सरकार की मनोधैर्य योजना (Manodhairya Yojana) का लाभ मिलेगा.