दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

धार्मिक झंडे हटाने को लेकर दो गुटों में झड़प के बाद अमरावती में कर्फ्यू - महाराष्ट्र में धार्मिक झंडे को लगाने को लेकर बवाल

महाराष्ट्र के अमरावती जिले के अचलपुर शहर में दो समुदायों के बीच धार्मिक झंडे को हटाने के मामले पर पथराव की घटना हुई है. मामले को शांत कराने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग व आंसू गैस के गोले दागने पड़े. एडिशनल एसपी शशिकांत सातव ने कहा कि रविवार आधी रात के आसपास हुई घटना के बाद दोनों समूहों के 22 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और अब स्थिति नियंत्रण में है.

महाराष्ट्र के अमरावती में कर्फ्यू
महाराष्ट्र के अमरावती में कर्फ्यू

By

Published : Apr 18, 2022, 2:40 PM IST

Updated : Apr 18, 2022, 3:18 PM IST

अमरावती :महाराष्ट्र के अमरावती जिले के अचलपुर शहर में दो समुदायों के बीच धार्मिक झंडे हटाने को लेकर जमकर चले लाठी और डंडे. हालात बेकाबू होता देख महाराष्ट्र पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले भी दागे. हालांकि हालात पुलिस ने नियंत्रण में कर लिय़ा और एहतियातन इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शशिकांत सातव ने कहा कि रविवार आधी रात के आसपास हुई घटना के बाद दोनों समूहों के 22 लोगों को हिरासत में लिया गया है और अब स्थिति काबू में है.

हालांकि पुलिस ने घायलों की सही संख्या अभी तक नहीं बता पायी है. पुलिस ने कहा कि निवासी हर साल विभिन्न त्योहारों के दौरान अमरावती जिला मुख्यालय से 48 किमी दूर अचलपुर के मुख्य प्रवेश द्वार पर खिडकी गेट और दूल्हा गेट के ऊपर विभिन्न धर्मों के झंडे लगाते हैं. इसी झंडे को हटाने पर दो समुदायों के बीच झगड़ा हुआ है. एक पुलिस के अनुसार धर्म के झंडे को हटाने पर विवाद शुरू हुआ जो देखते ही देखते हिंसा मे बदल गया क्योंकि लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. पुलिस ने बेकाबू हो रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. हालांकि, एसआरपीएफ (राज्य रिजर्व पुलिस बल) और स्थानीय पुलिस के समय पर हस्तक्षेप से स्थिति पर काबू पा लिया गया.

Last Updated : Apr 18, 2022, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details