जालना : केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे (Union minister Raosaheb Danve) ने कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (MVA) की सरकार 'दो-तीन दिन' तक ही चलेगी. गठबंधन में शामिल शिवसेना के विधायकों ने विद्रोह किया हुआ है. राज्य सरकार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से मंत्री राजेश टोपे की उपस्थिति में यहां एक कृषि विभाग भवन के उद्घाटन समारोह में भाजपा नेता ने कहा कि एमवीए को शेष विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए क्योंकि 'हम (भाजपा) केवल दो- तीन दिन के लिए ही विपक्ष में हैं.'
एमवीए में शिवसेना के अलावा राकांपा और कांग्रेस भी शामिल है. केंद्रीय रेलवे, कोयला एवं खान राज्य मंत्री ने कहा, 'समय निकल रहा है. यह सरकार दो- तीन दिन चलेगी. इस बगावत से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है. शिवसेना के बागियों की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से नाराजगी है.'