मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि वह अपनी पार्टी के नेताओं के साथ नौ अप्रैल को अयोध्या जाएंगे और वहां सरयू नदी के तट पर पूजा करेंगे (Maha CM Shinde to visit Ayodhya).
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी. शिंदे ने कहा, 'मैं अपनी पार्टी के मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और अन्य पदाधिकारियों के साथ नौ अप्रैल को अयोध्या जाऊंगा. मैं वहां सरयू नदी के तट पर पूजा भी करूंगा.'
उन्होंने कहा, '(राम जन्मभूमि मंदिर के लिए) जब कार सेवा हो रही थी तो मेरे गुरु आनंद दिघे ने चांदी की ईंट अयोध्या भेजी थी. हमारा अयोध्या और भगवान राम से पुराना नाता है.'
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि योजना के अनुसार उत्तर प्रदेश में 'महाराष्ट्र सदन' स्थापित किया जाएगा. वीडी सावरकर के बारे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन लोगों को बाल ठाकरे ने सलाह दी, उन्होंने दिवंगत हिंदुत्व विचारक को गाली देने वालों से हाथ मिला लिया. छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) में हाल ही में हुए दंगों के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए शिंदे ने कहा कि राज्य में शांति भंग करने के प्रयासों से सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने कहा, 'मैंने पुलिस विभाग को स्थिति से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं.' कोविड को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि राज्य में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन संक्रमण हल्का है.