दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : खाने में नमक ज्यादा होने से नाराज पति ने की पत्नी की हत्या - नमक ज्यादा होने से नाराज पति ने की पत्नी की हत्या

महाराष्ट्र का ठाणे जिला पिछले दो दिनों से गुस्से के कारण मीडिया की सुर्खियों में है. गुरुवार को नाश्ते में चाय नहीं मिलने से नाराज शख्स ने गोली मारकर बहू की हत्या कर दी वहीं शुक्रवार को खिचड़ी में नमक ज्यादा होने से नाराज पति ने पत्नी की हत्या कर दी.

पति ने की पत्नी की हत्या
पति ने की पत्नी की हत्या

By

Published : Apr 16, 2022, 11:21 AM IST

Updated : Apr 16, 2022, 11:36 AM IST

ठाणे:महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भायंदर बस्ती में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी 40 वर्षीय पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है. उसकी पत्नी का दोष सिर्फ इतना था कि उसके द्वारा बनाये नाश्ते में नमक ज्यादा था. महाराष्ट्र पुलिस ने शनिवार को इस हत्या की जानकारी साझा की है. घटना शुक्रवार सुबह भायंदर पूर्व के फाटक रोड इलाके की है. हालांकि पुलिस ने आरोपी अर्थात हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार 46 वर्षीय नीलेश घाघ ने सुबह लगभग 9.30 बजे नाश्ता करने के बाद अपनी पत्नी निर्मला की गला दबाकर हत्या कर दी. वह पत्नी द्वारा बनाई 'खिचड़ी' में नमक ज्यादा होने से नाराज था. गुस्से में नीलेश ने कपड़े के एक दुपट्टे से अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है. सूचना की जानकारी मिलते ही महाराष्ट्र पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीक ही स्थित सरकारी अस्पताल भेज दिया.

पुलिस अधिकारी ने कहा पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमले या हत्या के लिए नीलेश को किसी ने उकसाया तो नहीं. भायंदर के नवघर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत एक हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि इसी तरह की एक घटना गुरुवार को हुई थी जिसमें एक महिला की कथित तौर पर उसके ससुर ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. पीड़िता द्वारा नाश्ते में चाय नहीं देने पर पर ससुर नाराज हो गए. पुलिस ने कहा कि राबोदी इलाके की रहने वाली 42 वर्षीय महिला के पेट में गोली लगी और शुक्रवार सुबह एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-नाश्ते में नहीं मिली चाय तो ससुर ने बहू को मार दी गोली

पीटीआई

Last Updated : Apr 16, 2022, 11:36 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details