अमरावती (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब तक इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी इरफान खान को बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर केमिस्ट की हत्या करने का निर्देश इरफान ने ही दिया था और उसी ने हत्या की साजिश रची. इरफान खान एक एनजीओ चलाता है.
महाराष्ट्र के अमरावती शहर में 54 वर्षीय एक केमिस्ट की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस के मुताबिक, केमिस्ट उमेश प्रह्लादराव कोल्हे ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर कथित तौर पर कुछ टिप्पणी की थी. पुलिस उपायुक्त ने कहा कि इसी पोस्ट को लेकर कुछ लोगों ने उमेश की हत्या कर दी. गृह मंत्रालय ने इस हत्याकांड की जांच एनआईए को सौंप दी है. इससे हत्या के पीछे की साजिश, संगठनों की संलिप्तता और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की गहन जांच की जाएगी. वहीं एनआईए की टीम जांच के लिए अमरावती पहुंच गई है.
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, 21 जून को हुई उमेश की हत्या के सिलसिले में अब तक कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में पुलिस ने मुदसिर अहमद उर्फ सोनू, शाहरुख पठान उर्फ बादशाह हिदायत खान, अब्दुल तोफीक उर्फ नानू शेख तस्लीम, शोएब खान उर्फ भूर्या साबिर खान, अतिब रशीद राशिद और युसूफ खान बहादुर खान को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने मख्य आरोपी इरफान खान (35) को भी गिरफ्तार कर लिया है. अमरावती शहर के पुलिस उपायुक्त विक्रम साली ने कहा है कि उमेश कोल्हे ने सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था, इसी वजह से उसकी हत्या की गई.
पुलिस ने शुक्रवार रात आरोपी यूसुफ खान को गिरफ्तार किया था. जिला एवं सत्र न्यायालय ने यूसुफ खान को छह जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. मामले के एक अन्य आरोपी अतिब रशीद राशिद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें तीन आरोपी बाइक पर सवार होकर आते दिख रहे हैं. राज्य पुलिस के अनुसार, कोल्हे की हत्या 21 जून की रात 10 बजे से 10.30 बजे के बीच उस दौरान की गई थी, जब वह अपनी दुकान बंद कर दोपहिया वाहन से घर लौट रहे थे.
वहीं, इस घटना को लेकर सांसद नवनीत राणा ने अमरावती की पुलिस आयुक्त आरती सिंह को हाटने की मांगी की है. उन्होंने आरोप लगाया कि अमरावती की पुलिस आयुक्त ने इस घटना को दबाने की कोशिश की.