नागपुर (महाराष्ट्र) :नागपुर में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के छह इंटर्न को एक जूनियर छात्र की कथित तौर पर रैगिंग करने के लिए निलंबित कर दिया गया है. साथ ही इनके खिलाफ रैगिंग का मामला दर्ज किया गया है. सेंट्रल रैगिंग कमेटी के आदेश के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. वहीं रैगिंग के आरोपी छह छात्रों की इंटर्नशिप रद्द कर दी गई,
कॉलेज के एक अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई तब की गयी जब महाराष्ट्र में यहां गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के छात्र ने रैगिंग रोधी केंद्रीय समिति को कथित रैगिंग का वीडियो भेजा था. निलंबित छात्र कॉलेज में प्रशिक्षण ले रहे थे. अधिकारी ने बताया कि कथित रैगिंग की यह घटना छह महीने पुरानी है. शिकायकर्ता ने गुपचुप तरीके से घटना का वीडियो बना लिया था. छात्र की शिकायत के साथ ही वीडियो मिलने के बाद केंद्रीय समिति ने कॉलेज प्रशासन को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.