दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दुबई में बनी दुनिया की सबसे सुंदर इमारत, 'म्यूजियम ऑफ द फ्यूचर' - magnificent building open in Dubai

अद्भुत इमारत बनाने के लिए मशहूर संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी दुबई में एक और शानदार बिल्डिंग बनाई गई है. 3डी तकनीक और स्टेनलेस स्टील से बनी इस नई बिल्डिंग को 'म्यूजियम ऑफ द फ्यूचर' का नाम दिया गया है.

Museum Of Future
Museum Of Future

By

Published : Feb 24, 2022, 12:05 PM IST

दुबई : बुर्ज खलीफा जैसी विशाल इमारत के लिए मशहूर दुबई शहर में एक और शानदार बिल्डिंग बनाई गई है. स्टेनलेस स्टील से बनी इस नई बिल्डिंग को 'म्यूजियम ऑफ द फ्यूचर' का नाम दिया गया है. और यहां रोबोट की मदद से बनाई गईं 1,024 कलाकृतियां रखी गई हैं. वास्तुकला के नमूनों में शुमार होने वाली इस बिल्डिंग को दुनिया की सबसे सुंदर इमारत बताया जा रहा है.

यूएई के मंत्री तथा दुबई फ्यूचर फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद अल गर्गावी ने मंगलवार को आयोजित समारोह में 'म्यूजियम ऑफ द फ्यूचर' का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह दुनिया का सबसे जीवंत म्यूजियम है. इस बिल्डिंग को बनाने में नौ साल का वक्त लगा है.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, सात फ्लोर वाली म्यूजियम ऑफ द फ्यूचर बिल्डिंग 77 मीटर ऊंची है और 30 हजार वर्ग मीटर में इसका निर्माण हुआ है. यह विश्व की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा से कुछ ही दूरी पर स्थित है.

दुबई फ्यूचर फाउंडेशन के अनुसार, म्यूजियम ऑफ द फ्यूचर का उद्देश्य रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में तकनीकी विकास और इनोवेशन को बढ़ावा देना है. पहले इसे 2021 में खोले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, मगर बाद में संयुक्त अरब अमीरात की सरकार ने 22 फरवरी 2012 को औपचारिक तौर से संग्रहालय को खोल दिया. हालांकि इस बीच इस आलीशान बिल्डिंग में कई एग्जीबिशन लगाए गए.

म्यूजियम ऑफ द फ्यूचर दुनिया की सबसे जटिल संरचनाओं में से एक है. इमारत के बाहरी हिस्से में खिड़कियां हैं. इसे 3डी तकनीक से इस तरह डिजाइन किया गया है, जिससे लगता है कि इस पर अरबी लिपी में कविता लिखी गई हो. म्यूजियम में सात मंजिलें हैं. तीन मंजिल बाहरी अंतरिक्ष संसाधन विकास, इकोसिस्टम, बायोइंजीनियरिंग, स्वास्थ्य को समर्पित है. अन्य मंजिलों पर हेल्थ, वॉटर, फूड, ट्रांसपोर्ट, एनर्जी से जुड़ी कलाकृतियां रखी गईं हैं. जबकि अंतिम मंजिल बच्चों को समर्पित है.

पढ़ें : Russia-Ukraine crisis : गैस संकट से निपटने के लिए कतर पर टिकीं यूरोप की नजरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details