गौरेला पेंड्रा मरवाही:छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में शुक्रवार को बाइक पर जादूगर आनंद ने सड़कों पर हैरतअंगेज कारनामा दिखाया. जादूगर आनंद बाइक पर बिना सिर के दिखे और बाइक चलाते हुए जिलेवासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता की अपील की.सालों बाद मशहूर जादूगर आनंद गौरेला पहुंचे हैं. यहां उनका शो भी आयोजित किया जा रहा है. शो से पहले वे पुलिस विभाग के तत्वावधान में आयोजित रैली में बाइक लेकर निकले. ट्रैफिक रूल्स को लेकर आयोजित ये जनजागरूकता रैली गौरेला से निकलकर पेंड्रा पहुंची और इसके बाद गौरेला में ही समाप्त हो गई. जादूगर आनंद के सहायक आकाश ने बताया कि "ट्रैफिक नियम साइंटिफिक होते हैं. आप और हम जिस क्षण से ट्रैफिक नियमों का पालन करने लगते हैं, हमारी जिंदगी उसी क्षण से सुरक्षित हो जाती है. इसलिये जादूगर होने के कारण मैजिशियन आनंद ने एक विशेष गेटअप में जागरूकता लाने की कोशिश की है.
गौरेला पेंड्रा मरवाही के ट्रैफिक इंचार्ज प्रवीण द्विवेदी ने कहा कि "जब जादूगर आनंद बिना सिर के ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए बाइक चला सकते हैं लेकिन लोग आंखों से देखते हुए भी जानबूझकर दुर्घटना को अंजाम देते हैं. ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने के कारण हादसे के शिकार होते हैं. ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से ही पुलिस विभाग ने जादूगर आनंद की मदद ली."