दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना : माघ सप्तमी पर केवल 20 सेवादारों ने ही उठाई सूर्यदेव की पालकी - धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू

कोरोना के चलते इस बार माघ सप्तमी पर तीर्थयात्रियों के लिए विशेष दिशानिर्देश जारी किए गए. इस दौरान समारोह में लगे सेवादारों की संख्या भी सीमित कर दी गई. वहीं, इस वर्ष केवल 20 सेवादारों को ही सूर्यदेव की पालकी उठाने की अनुमति दी गई. प्रशासन ने गुरुवार सुबह 11 बजे से शुक्रवार दोपहर एक बजे तक धारा 144 लागू किया है.

Chandrabhaga
माघ सप्तमी

By

Published : Feb 19, 2021, 6:13 PM IST

पुरी : कोणार्क के चंद्रभागा (Chandrabhaga) समुद्र तट पर आज माघ सप्तमी के शुक्ल पक्ष की सप्तमी मनाई गई, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के मद्देनजर तट पर भक्तों को डुबकी (स्नान) लगाने के लिए कुछ नियमों का पालन करना पड़ेगा.

कोरोना निर्देशों के बीच मनाई गई माघ सप्तमी

बता दें कि हर साल लाखों तीर्थयात्री चंद्रभागा (Chandrabhaga) में स्नान के बाद शुभ मुहूर्त देखकर अनुष्ठान के साथ ही सूर्य देव से प्रार्थना करते हैं, लेकिन इस बार भक्तों को डुबकी व अनुष्ठान में भाग लेने के लिए नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.

पढ़ें :दिल्ली: रातोरात फिर बना चांदनी चौक में हनुमान मंदिर, पहले हुआ था विवाद

एक सेवादार ने बताया कि हम माघ सप्तमी पर कोविड-19 के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन कर रहे हैं. वहीं, इस दौरान समारोह में लगे सेवादारों की संख्या भी सीमित कर दी गई. इस दौरान केवल 20 सेवादारों को ही सूर्यदेव की पालकी उठाने की अनुमति दी गई थी.

बताया जा रहा है कि माघ मास पर सुरक्षा के मद्देनजर गुरुवार सुबह 11 बजे से शुक्रवार दोपहर एक बजे तक धारा 144 के लागू किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details