दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP Election 2022: मुख्तार अंसारी नहीं लड़ेगा चुनाव, बेटे अब्बास ने किया नामांकन - मुख्तार अंसारी की जगह बेटा अब्बास लड़ेगा चुनाव

मऊ सदर सीट से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने सुभासपा के सिंबल पर नामांकन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन पिता के नामांकन में अड़चने पैदा कर रहा था.

मुख्तार अंसारी नहीं लड़ेगा चुनाव
मुख्तार अंसारी नहीं लड़ेगा चुनाव

By

Published : Feb 15, 2022, 4:16 AM IST

मऊः उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के दो चरण हो चुके हैं. वहीं, बाकी दौर के मतदान के लिए नामांकन अभी हो रहे हैं. इसी सिलसिले में मऊ जिले के सदर सीट से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) ने सुभासपा के सिंबल पर नामांकन किया. मुख्तार के बेटे अब्बास ने कहा कि प्रशासन पिता के नामांकन में अड़चने पैदा कर रहा था. जिसकी वजह से मुझे यहां से नामांकन करना पड़ा. अब मऊ सदर सीट से पिता मुख्तार अंसारी की जगह उनके बेटे अब्बास अंसारी अपनी किस्मत आजमायेंगे.

गौरतलब है कि मऊ जिले के सदर विधान सभा सीट से 1996 से लगातार पांच बार बाहुबली मुख्तार असांरी विधायक हैं. ऐसे में इस बार 2022 के चुनाव में मुख्तार अंसारी के बजाये उनके बेटे अब्बास अंसारी ने नामांकन किया है. नामांकन प्रक्रिया के बाद अब्बास अंसारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे पिता को प्रशासन लगातार प्रताड़ित कर रहा है. उन्हें असंवैधानिक तरीके से जेल में रखा गया है. इसके साथ ही नामांकन करने में भी अड़चने पैदा की जा रही हैं. ऐसे में मैंने सुभासपा के सिंबल पर दो सेट में अपना नामांकन किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार जनता के मुद्दों पर मैं चुनावी मैदान में जा रहा हूं.

देखें रिपोर्ट

कौन है माफिया मुख्तार अंसारी?

मुख्तार अंसारी का जन्म उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में हुआ था. मुख्तार को राजनीति विरासत में मिली है. उनके दादा मुख्तार अहमद अंसारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे. उनके पिता एक कम्युनिस्ट नेता थे. कॉलेज में ही पढ़ाई लिखाई में ठीक मुख्तार ने अपने लिए अलग राह चुनी. उन्होंने 90 के दशक में अपना गैंग शुरू किया. अब आपको बता दे कि 1970 के दौर में जब पूर्वांचल के विकास के लिए सरकार ने योजनाएं शुरू की, तो 90 का दशक आते-आते मुख्तार ने जमीन कब्जाने के लिए अपना गैंग बना लिया. उसके सामने माफिया ब्रजेश सिंह सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरे. यहीं से मुख्तार और ब्रजेश सिंह के बीच गैंगवार शुरू हुआ.

अपराध की दुनिया में कदम

1988 में पहली बार हत्या के एक मामले में मुख्तार का नाम आया. हालांकि उनके खिलाफ कोई पुख्ता सबूत पुलिस के हाथ नहीं लग पाया. लेकिन इससे पूर्वांचल का ये माफिया चर्चाओं में आ गया. 1990 के दशक में मुख्तार अंसारी जमीनी कारोबार और ठेकों को लेकर अपराध की दुनिया में कदम रख चुका था. उसके नाम का सिक्का पूर्वांचल के मऊ, गाजीपुर, वाराणसी और जौनपुर में चलता था.

मुख्तार का राजनीतिक सफर

मुख्तार ने अपनी अपराधिक छवि को सुधारने के लिए राजनीति में कदम रखा. साल 1995 में मुख्तार अंसारी राजनीति की मुख्य धारा में शामिल हुआ. 1996 में पहली बार वो विधानसभा के लिए चुना गया. उसके बाद से ही राजनीतिक संरक्षण पाकर उसने ब्रजेश सिंह की सत्ता को हिलाना शुरू कर दिया. साल 2002 आते-आते ये दोनों पूर्वांचल के सबसे बड़े गिरोह बन गए. इसी दौरान मुख्तार के काफिले पर हमला हुआ. दोनों ओर से गोलीबारी हुई. हमले में मुख्तार के तीन लोग मारे गये. खबर ये भी आई कि ब्रजेश सिंह इस हमले में घायल हो गये. उसके मारे जाने की अफवाह भी उड़ी. इसके बाद बाहुबली मुख्तार अंसारी पूर्वांचल में अकेले ही गैंग लीडर बनकर उभरा.

लेकिन कुछ दिनों बाद इस गैंगवार में ब्रजेश सिंह के जिंदा होने की पुष्टि हो गई. जिसका नतीजा हुआ कि फिर से दोनों ही गुटों में संघर्ष छिड़ गया. अंसारी के राजनीतिक संरक्षण का सामना करने के लिए ब्रजेश सिंह ने बीजेपी के बाहुबली नेता कृष्णानंद राय का दामन थाम लिया. उसने उनके चुनाव अभियान का समर्थन भी किया. जिसके बाद राय ने 2002 में उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में मोहम्मदाबाद से मुख्तार अंसारी के भाई और पांच बार के विधायक अफजल अंसारी को हरा दिया. जिसके बाद मुख्तार ने दावा किया कि कृष्णानंद राय ने ब्रजेश सिंह के गिरोह को सरकारी ठेके दिलाने के लिए अपने राजनीतिक कार्यालय का इस्तेमाल किया और उन्हें खत्म करने की योजना बनायी.

इसे भी पढ़ें- गोवा में हिंदू वोटों को बांटने के लिए तृणमूल कांग्रेस लड़ रही है चुनावः PM नरेंद्र मोदी

पिछले 14 सालों से मुख्तार अंसारी जेल में ही बंद है. मर्डर, किडनैपिंग और एक्सटॉर्शन जैसे कई संगीन वारदातों के आरोप में मुख्तार अंसारी के खिलाफ 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. फिर भी दबंगई इतनी है कि जेल में रहते हुए भी न सिर्फ चुनाव जीतता है. बल्कि अपने गैंग को भी चलाता है. 2005 में मुख्तार को पर मऊ में हिंसा भड़काने के आरोप लगे. साथ ही जेल में रहते हुए बीजेपी नेता कृष्णानंद राय की 7 साथियों समेत हत्या का इल्जाम भी अंसारी पर लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details