दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद राय की 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क - अंगद राय की संपत्ति जब्त

गाजीपुर में प्रशासन ने माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद राय की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की है. इससे पहले 9 मई को जिला प्रशासन ने अंगद राय की सपत्ति को जब्त किया था.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 21, 2023, 2:44 PM IST

गाजीपुरःजिले में माफिया मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगियों के खिलाफ जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. ताजा मामला मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर अंगद राय की 10 करोड़ से अधिक की भू संपत्ति को मुनादी कराकर कुर्क किया गया. मोहम्मदाबा थाना क्षेत्र के चक रशिद जफरपुरा शहरी मौजा में जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की. एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी और तहसीलदार विजय प्रताप के नेतृत्व में मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही. अंगद राय की संपत्ति पर जिला प्रशासन की बीते 15 दिन में यह दूसरी कार्रवाई है.

गाजीपुर में मुख्तार के शूटर अंगद राय की संपत्ति हुई कुर्क.

बता दें कि अंगद राय बिहार के भभुआ जिला जेल में शराब तस्करी के मामले में बंद है. इससे पहले 9 मई 2023 को भांवरकोल थाना इलाके के शेरपुर कलां गांव में अंगद राय की 7.25 करोड़ की संपत्ति को जिला प्रशासन ने कुर्क किया था. रविवार को अंगद राय की मोहम्मदाबा थाना इलाके में 196 हेक्टेयर भूमि यानी 1960 वर्गमीटर (गाटा संख्या 628/1) को कुर्क किया गया. इस भूमि की सरकारी कीमत 3 करोड़ 52 लाख से ज्यादा है. जबकि बाजार में इसकी कीमत 10 करोड़ से ज्यादा की आंकी गई है.

बताते दें कि अंगद राय की जरामय की दुनिया से अर्जित धन और संपत्तियों की रिपोर्ट पुलिस की एक विशेष टीम ने राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर तैयार किया था. नवलपुरा स्थिति जगजीवनपुर स्थित 650 वर्ग मीटर के कमर्शियल प्लॉट और उस पर निर्मित रेजिडेंशियल बिल्डिंग को मुनादी करने के साथ ही भांवरकोल पुलिस ने कुर्क किया था.

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के अनुसार उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर आगे भी कुर्की की कार्रवाई जारी रहेगी. कुर्की की कार्रवाई 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है. जिलाधकारी की ओर से पारित आदेश के क्रम में गैंगस्टर एक्ट के तहत अंगद राय की संपत्तियों को कुर्क किया गया है. इसके साथ ही साथ मुनादी कर लोगों को यह भी सूचित किया कि जो भी इन कुर्क की गई संपत्तियों में घुसपैठ की कोशिश करेगा .उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःअवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी की हुई पेशी, अब 22 को होगी सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details