प्रयागराज:माफिया अतीक अहमद के एनकाउंटर में मारे गए बेटे असद और मोहम्मद मुस्लिम नाम के बिल्डर के बीच का ऑडियो वायरल हुआ था. उसके बाद ही उसी बिल्डर और जेल में बंद रहे अतीक अहमद के बीच का चैट वायरल हो रहा है. वायरल चैट को पढ़कर लग रहा है कि बिल्डर ने अतीक अहमद के बेटों से पैसे लिए थे या कहीं पर इन्वेस्ट करवाए थे. जो वापस नहीं मिल रहा है. इसको लेकर अतीक ने जेल से धमकी भरे अंदाज में बिल्डर को वाट्सएप मैसेज किया था.
अतीक अहमद की तरफ से 7 जनवरी 2023 को जो मैसेज भेजा गया है, उसमें साफ लिखा हुआ था कि सबकुछ ठीक होने वाला है. उसके बेटे डॉक्टर वकील नहीं बनेंगे. इसके साथ ही उसने मैसेज में इस बात पर नाराजगी भी जताई है, जो उसके परिवार के लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाए जा रहे थे. अतीक ने मैसेज में लिखा था कि पुलिस के बल पर लोग ज्यादा दिन काम नहीं कर पाएंगे. जल्द ही सबका हिसाब होगा. मैसेज में तीन लोगों के नाम लिखे हैं, जिनको भी धमकियां दी गई हैं.
चुनाव के लिए पैसे की जरूरत है लिखा था मैसेज में
अतीक की तरफ से भेजे गए मैसेज में यह भी लिखा था कि जल्द ही चुनाव लड़ना है. पैसे की जरूरत है. जो पैसा उमर और असद से लिया है, उसको हिसाब करके वापस करने की बात कही गई है. इस मैसेज को पढ़ने से यह लगता है कि अतीक अहमद का पैसा बिल्डर ने लिया था, जिसे वो वापस लेना चाह रहा है. लेकिन, बिल्डर ने वापस देने में आनाकानी की है. बहरहाल, दिन में अतीक अहमद के बेटे असद और मोहम्मद मुस्लिम के नाम के बिल्डर के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था. इसको सुनकर लग रहा था कि बिल्डर से अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर को मिलवाने के लिए असद दबाव बना रहा है. लेकिन, इस वायरल चैट को पढ़ने से लग रहा है कि अतीक बिल्डर से अपना ही पैसा वापस मांग रहा है.
इस ऑडियो और मैसेज के वायरल होने के बाद एक बात जरूर सामने आ रही है कि शहर के बिल्डरों से अतीक सिर्फ वसूली का नहीं, बल्कि कारोबारी रिश्ता भी रहा था. चैट के अंत में लिखा है अतीक अहमद, साबरमती जेल. ईटीवी भारत वायरल ऑडियो और चैट की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें:अतीक-अशरफ हत्याकांड : तीनों शूटर के चेहरे पर नहीं कोई शिकन, जेल का खाना खाकर आराम से सो रहे