प्रयागराज:उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद के परिवार की तरफ से उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब ने मीडिया के सामने आकर पति की जान बचाने की गुहार लगाई. जैनब का कहना है कि उमेश पाल हत्याकांड में उसके पति अशरफ को बिना वजह फंसाया जा रहा है. अशरफ लगभग दो साल से ज्यादा से ज्यादा समय से जेल में बंद है. ऐसे में वो उमेश पाल हत्याकांड में शामिल नहीं है. इसके साथ ही जैनब ने अपने भाई सद्दाम और उसके दोस्तों को भी बेवजह फंसाने का आरोप लगाया है. जैनब अपने पति अशरफ और भाई सद्दाम को तो बार बार बेकसूर बता रही हैं लेकिन अतीक अहमद और उसके बेटे असद के बारे में पूछने पर कहा कि पुलिस प्रयागराज में होने वाले हर कांड में उनका नाम जोड़ देती है.
अशरफ के एनकाउंटर के डर से सहमी है उसकी पत्नीःबाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब को पति के एनकाउंटर का डर सता रहा है. जैनब का आरोप है कि यूपी एसटीएफ जेल बदलने या रिमांड पर लेने के नाम पर जेल से बाहर लाकर उसके पति को मुठभेड़ के नाम पर मार सकती है या किसी भी तरह की घटना कर देगी. साथ ही उनका यह भी कहना है कि पुलिस ने उमेश पाल शूटआउट कांड में अशरफ को साजिश के तहत फंसाया है.
पति के साथ ही मायके वालों को भी बताया निर्दोषःजैनब का कहना है कि उनके भाई सद्दाम और भतीजे असद का उमेश पाल हत्याकांड से कोई वास्ता नहीं है. मेरी मां कई महीनों से बीमार है. सद्दाम ने मां को अस्पताल में भर्ती करवाया था और उन्हीं का इलाज करवा रहा है. सद्दाम कई महीनों से अशरफ से मिलने जेल भी नहीं गया. उमेश पाल हत्याकांड में उसके पति अशरफ के साथ ही मायके वाले और छोटे भाई के दोस्तों तक को परेशान किया जा रहा है.