दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मीडिया कर्मी के वेश में आए थे हमलावर, वारदात के बाद कर दिया सरेंडर - अतीक अहमद न्यूज

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मीडिया कर्मियों के वेश में आए हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद सूबे में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कर दी गई.
प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कर दी गई.

By

Published : Apr 16, 2023, 6:37 AM IST

Updated : Apr 16, 2023, 11:43 AM IST

प्रयागराज :माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना शनिवार की रात उस वक्त हुई जब दोनों को पुलिस मेडिकल के लिए कॉलविन अस्पताल लेकर पहुंची थी. इस दौरान तीन हमलावरों ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात के बाद से यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर है. सूबे में धारा 144 भी लागू कर दी गई है.

धूमनगंज थाना क्षेत्र से अतीक अहमद और उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को शनिवार की रात पुलिस मेडिकल जांच के लिए मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय काल्विन हॉस्पिटल लेकर पहुंची थी. पुलिस जीप से उतारने के बाद अस्पताल के गेट से होकर दोनों को अंदर ले जाया जा रहा था. इस दौरान कुछ मीडिया कर्मी पहुंचे थे. इन्हीं के वेश में तीन हमलावर भी मौजूद थे. मीडिया कर्मियों ने माइक अतीक और अशरफ की तरफ बढ़ाया ही था कि एक हमलावर ने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी. इससे बाद तीनों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद जांच करती फॉरेंसिक टीम.

गोली लगने से अतीक और अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद हमलावरों ने मौके पर ही सरेंडर भी कर दिया. पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया. उनके नाम लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या और सनी हैं. वहीं वारदात के बाद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी मौके पर पहुंच गई.

घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. उन्होंने स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को तलब कर लिया. वह कुछ ही देर में सीएम आवास पर पहुंच गए. उन्होंने पूरी घटना से सीएम को अवगत कराया. मुख्यमंत्री के ओएसडी मृत्युंजय कुमार भी सीएम आवास पहुंच गए. डीजी ने पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा से पूरे मामले की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने तीन सदस्यीय ज्यूडिशियल कमीशन (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के निर्देश भी दिए हैं.

पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.

प्रयागराज के कई इलाकों में पत्थरबाजी :घटना के बाद प्रयागराज के कई इलाकों में पत्थरबाजी हुई. मुस्लिम समुदाय के आक्रोश को देखते हुए दंगा भड़कने की आशंका जताई जा रही है. शासन की ओर से पूरे सूबे में धारा 144 लागू कर दिया गया है. इसके अलावा सीएम ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को प्रयागराज रवाना कर दिया.

वारदात के बाद मौके पर पड़ी पिस्टल.

20 राउंड चलीं गोलियां : फॉरेंसिक टीम की जांच में 20 राउंड गोलियां चलने की बात सामने आई है. पुलिस तीनों हमलावरों से जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है, हत्या के पीछे का मकसद जानने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें :सुबह बेटे का जनाजा उठा, शाम को बाप और चाचा की हत्या

Last Updated : Apr 16, 2023, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details