सीतापुर :तमिलनाडु के मदुरै रेलवे जंक्शन पर पुनल्लूर मदुरई एक्सप्रेस के पर्यटकों से भरे कोच में आग लगने से मरने वालों की संख्या नौ हो गई है. जिस कोच में आग लगी थी वह कोच उत्तर प्रदेश लखीमपुर रेलवे स्टेशन से चढ़ने वाले यात्रियों का था. इसमें अधिकतर यात्री सीतापुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सीतापुर के भसीन टूर एंड ट्रैवल से यह कोच रामेश्वरम तीर्थ यात्रा के लिए बुक था. इसमें 63 लोगों के सफर करने की बात कही जा रही है. आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर का कहना है कि ट्रेन लखनऊ से रामेश्वरम के लिए चारों धाम यात्रा के लिए सीतापुर के भसीन टूर एंड ट्रेवल्स की तरफ से बुक कराई गई थी.
मदुरई रेल हादसे में आदर्श नगर सीतापुर निवासी मिथिलेश सिंह पत्नी शिव प्रताप सिंह चौहान और शत्रु दमन सिंह तोमर की मृत्यु हो गई है. शत्रुदमन सिंह अपनी पत्नी सुशीला सिंह के साथ गए थे, उनके साले शिवप्रताप सिंह भी अपनी पत्नी मिथलेश, मोहल्ले के अशोक प्रजापति के साथ थे. जिसमें शत्रुदमन सिंह नहीं मिले हैं और उनके साथ गए शिवप्रताप सिंह की पत्नी मिथलेश का भी पता नहीं चला है. शिवप्रताप और शत्रुदमन सिंह की पत्नी के परिवारवालों के मुताबिक घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. घायलों के नाम सरोजनी मिश्रा और नीरज मिश्रा बताए गए हैं.
सीतापुर से रामेश्वर के लिए टूर गया था 17 अगस्त को, जिसकी वापसी 30 अगस्त को होनी थी. इसमें कुल यात्री 63 थे, यात्रा पर जितने लोग गए हैं. उन सब की लिस्ट यात्रियों के साथ ही गई है. भसीन टूर एंड ट्रेवल से सभी को यात्रा पर भेजा गया है. मैं यहां पर कर्मचारी हूं, अभी मुझे घटना की कोई जानकारी नहीं है. भसीन जी के नंबर पर कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. सूचना मिल रही है कि उनका मोबाइल आग में जल गया है. यह सूचना हमें वहीं से एक दूसरे आदमी से फोन से मिली है.
-अंकुर, कर्मचारी, भसीन टूर एंड ट्रेवल