दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Madurai Train Accident : यूपी के पर्यटकों से भरे कोच में आग से सीतापुर के दो लोगों की मौत, दर्जनों लोग झुलसे - लखीमपुर और सीतापुर के यात्री

तमिलनाडु के मदुरै रेलवे जंक्शन पर पुनल्लूर मदुरई एक्सप्रेस के पर्यटकों से भरे कोच में शनिवार तड़के हुए हादसे में यूपी के 9 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई है. इस कोच में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर और सीतापुर के लोग सवार थे. रामेश्वरम तीर्थ यात्रा के लिए सभी 17 अगस्त को रवाना हुआ था. कोच को रविवार को चेन्नई से लौटना था.

म

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 26, 2023, 12:25 PM IST

Updated : Aug 26, 2023, 1:20 PM IST

तमिलनाडु के मदुरै रेलवे जंक्शन पर पुनल्लूर मदुरई एक्सप्रेस के कोच में लगी आग.

सीतापुर :तमिलनाडु के मदुरै रेलवे जंक्शन पर पुनल्लूर मदुरई एक्सप्रेस के पर्यटकों से भरे कोच में आग लगने से मरने वालों की संख्या नौ हो गई है. जिस कोच में आग लगी थी वह कोच उत्तर प्रदेश लखीमपुर रेलवे स्टेशन से चढ़ने वाले यात्रियों का था. इसमें अधिकतर यात्री सीतापुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सीतापुर के भसीन टूर एंड ट्रैवल से यह कोच रामेश्वरम तीर्थ यात्रा के लिए बुक था. इसमें 63 लोगों के सफर करने की बात कही जा रही है. आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर का कहना है कि ट्रेन लखनऊ से रामेश्वरम के लिए चारों धाम यात्रा के लिए सीतापुर के भसीन टूर एंड ट्रेवल्स की तरफ से बुक कराई गई थी.

पर्यटकों के परिजनों से बातचीत.

मदुरई रेल हादसे में आदर्श नगर सीतापुर निवासी मिथिलेश सिंह पत्नी शिव प्रताप सिंह चौहान और शत्रु दमन सिंह तोमर की मृत्यु हो गई है. शत्रुदमन सिंह अपनी पत्नी सुशीला सिंह के साथ गए थे, उनके साले शिवप्रताप सिंह भी अपनी पत्नी मिथलेश, मोहल्ले के अशोक प्रजापति के साथ थे. जिसमें शत्रुदमन सिंह नहीं मिले हैं और उनके साथ गए शिवप्रताप सिंह की पत्नी मिथलेश का भी पता नहीं चला है. शिवप्रताप और शत्रुदमन सिंह की पत्नी के परिवारवालों के मुताबिक घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. घायलों के नाम सरोजनी मिश्रा और नीरज मिश्रा बताए गए हैं.

पर्यटकों के परिजनों से बातचीत.

सीतापुर से रामेश्वर के लिए टूर गया था 17 अगस्त को, जिसकी वापसी 30 अगस्त को होनी थी. इसमें कुल यात्री 63 थे, यात्रा पर जितने लोग गए हैं. उन सब की लिस्ट यात्रियों के साथ ही गई है. भसीन टूर एंड ट्रेवल से सभी को यात्रा पर भेजा गया है. मैं यहां पर कर्मचारी हूं, अभी मुझे घटना की कोई जानकारी नहीं है. भसीन जी के नंबर पर कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. सूचना मिल रही है कि उनका मोबाइल आग में जल गया है. यह सूचना हमें वहीं से एक दूसरे आदमी से फोन से मिली है.

-अंकुर, कर्मचारी, भसीन टूर एंड ट्रेवल

17 तारीख को भसीन टूर एंड ट्रेवल्स के माध्यम सभी लोग सीतापुर से बस से गए हैं. लखनऊ से उनकी ट्रेन थी और 30 की रात में इनको वापस आना था. इस घटना के बारे में मुझे आज सुबह 7:00 के आसपास पता चला. यात्रा पर मेरे माता-पिता, मामा-मामी और कॉलोनी के चार-पांच लोग गए हैं. अभी किसी से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. अभी वहां की स्थिति भी क्लियर नहीं हो रही है. यह पता चला है कि 10 लोगों की डेथ हुई है और करीब 22 लोग अस्पताल में हैं. जो बचाए गए हैं अस्पताल भर्ती हैं उनकी लिस्ट अभी नहीं मिली है. अगर हॉस्पिटल की लिस्ट मिल जाए तो थोड़ी राहत मिल जाएगी, पता चलेगा कि कौन-कौन घायल है. जो हॉस्पिटल का नाम है गवर्नमेंट राजाजी कॉलेज मदुरै है वहां पर सब भर्ती किए गए हैं.

- आलोक सिंह, शत्रु दमन सिंह का पुत्र

17 तारीख को मेरे चाचा चाचा और मोहल्ले के करीब आठ लोग इस यात्रा पर गए हैं. उसमें हमारे चाचा चाची भी शामिल है. तिरुपति बालाजी होते हुए यह सभी लोग आज सुबह ही मदुरई स्टेशन पहुंचे हैं. वहीं पर होगी में आग लगी अभी तक यह नहीं पता चला कि यह घटना कैसे और कब हुआ. हमें सुबह 5:30 बजे इस घटना किसी सूचना मिली. करीब आठ लोगों की मौत की सूचना मिली है जिसमें मेरी चाची मिथिलेश कुमारी और चाचा शत्रुघ्न शामिल है.

- संजीव, मृतका का पड़ोसी

यह भी पढ़ें : Madurai Train Fire: मदुरै रेलवे जंक्शन पर ट्रेन के दो डिब्बों में लगी भीषण आग, 9 पर्यटकों की मौत

Last Updated : Aug 26, 2023, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details