दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Manish Kashyap Case: मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ी, फर्जी वीडियो मामले में NSA के तहत मुकदमा दर्ज - Manish Kashyap Case

तमिलनाडु हिंसा का फर्जी वीडियो बनाने और उसे पोस्ट करने के मामले में बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. एक तरफ जहां उसे जमानत नहीं मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ मदुरई पुलिस ने एनएसए के तहत मुकदमा दर्ज किया है. ऐसे में उसका फिलहाल जेल से बाहर निकल पाना संभव नहीं होगा.

YouTuber Manish Kashyap
YouTuber Manish Kashyap

By

Published : Apr 6, 2023, 10:17 AM IST

पटना: बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप पर तमिलनाडु की मदुरई पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. प्रवासी श्रमिकों का फर्जी वीडियो बनाने और शेयर करने समेत कई कई मुकदमों में फंसे मनीष के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. मनीष फिलहाल न्यायिक हिरासत में है. बुधवार को मुदुरई की अदालत ने उसे 19 अप्रैल तक के लिए ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा दिया था.

ये भी पढ़ें: Manish Kashyap Case: मनीष कश्यप की मदुरई कोर्ट में पेशी, रिमांड पर लेकर फिर पूछताछ करेगी पुलिस

मनीष कश्यप पर एनएसए लगा: इस बारे में मदुरई पुलिस ने बताया कि तमिलनाडु में बिहार के रहने वाले मजदूरों पर हमले का फर्जी वीडियो प्रसारित करने के मामले में आरोपी मनीष कश्यप को नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत हिरासत में लिया गया है. उससे आगे विस्तार से पूछताछ की जाएगी.

बिहार में ईओयू ने दर्ज की चौथी एफआईआर: उधर, बिहार में भी दो दिन पहले आर्थिक अपराध इकाई ने उसके खिलाफ चौथी एफआईआर दर्ज की है. नया केस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर उसकी अमर्यादित टिप्पणी को लेकर किया गया है. उसका एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वह गांधी जी के निधन पर जश्न मनाने की बात कहता दिख रहा है.

19 अप्रैल तक हिरासत में रहेगा मनीष:आपको बताएं कि मनीष कश्यप पर तमिलनाडु मामले समेत कई अन्य मुकदमे भी दर्ज हैं. एक पुराने केस में कुर्की जब्ती की कार्रवाई से ठीक पहले 18 मार्च को उसने बिहार के बेतिया के जगदीशपुर ओपी में आत्मसमर्पण किया था. जिसके बाद उसे आर्थिक अपराध इकाई ने हिरासत में लिया था. 29 मार्च को कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद मदुरई पुलिस उसे अपने साथ तमिलनाडु ले गई. जहां उससे लगातार पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details