दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : घट रही मदरसों की संख्या, दस फीसदी कम हुए इनरोलमेंट - मदरसों को नहीं मिल रही सरकार से आर्थिक मदद

मध्य प्रदेश में साल दर साल मदरसों की संख्या घटती जा रही है. बात अगर बीते पांच वर्षों की करें तो मध्य प्रदेश में न केवल मदरसे में तालीम लेने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या में कमी आई है, बल्कि मदरसों की संख्या भी तेजी से घटती जा रही है.

मदरसों की संख्या
मदरसों की संख्या

By

Published : Nov 2, 2020, 1:54 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 3:13 PM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश में हर वर्ष पांच प्रतिशत मदरसे बंद हो रहे हैं, मदरसा बोर्ड में हाई स्कूल और हायर स्कूल के छात्रों के इनरोलमेंट तो पिछले दो साल में दस फीसदी तक कम हुए हैं. पिछले पांच वर्षों की अगर बात करें तो मध्य प्रदेश में न केवल मदरसे में तालीम लेने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या घटी है, बल्कि मदरसों की भी संख्या तेजी से घटती जा रही है. मदरसे में इनरोलमेंट का आलम यह है कि इस वर्ष मदरसा बोर्ड में प्रदेशभर से हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल से केवल 500 बच्चों ने परीक्षा दी है.

यह ग्राफ बताता है कि प्रदेश के मदरसों से छात्र पढ़ाई छोड़ अन्य बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं. जानकार बताते हैं कि इसकी बड़ी वजह मदरसे में हो रही गड़बड़ियां और सरकार से मदरसों को कोई मदद नहीं मिल रहा है.

MP में घटे मदरसे

ऐसे गिरा मदरसे में तालीम लेने वाले छात्रों का ग्राफ
साल 2010 में राजधानी भोपाल में 600 मदरसे थे. आज यह संख्या घट कर 127 हो गई है. इनमें भी इस वर्ष 4 मदरसे बंद हुए हैं. इसी तरह साल दर साल मदरसे बंद हो रहे हैं और मदरसों के साथ ही छात्रों की संख्या भी साल दर साल घट रही है. दो साल पहले तक मदरसा बोर्ड में परीक्षा देने वालों की संख्या पांच हजार के लगभग होती थी. आज यह संख्या सिमटकर 1 हजार से भी कम हो गई है. यह आंकड़ा चौंकाने वाला है हालांकि विभाग से संबंधित अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के कारण सभी जगह इनरोलमेंट कम हुए हैं. मदरसे में भी इनरोलमेंट घटने की वजह कोरोना है. सवाल यह है कि कोरोना तो 2020 में आया, मदरसे में छात्रों की संख्या पिछले 5 सालों से लगातार घट रही है.

मदरसों को नहीं मिल रही सरकार से आर्थिक मदद
मदरसों में तालीम देने वाले कहते हैं कि जाहिर तौर पर मदरसों में छात्रों की संख्या घटी है, लेकिन इसकी वजह ये नहीं की बच्चे पढ़ना नहीं चाहते या उनके अभिभावक उन्हें पढ़ाना नहीं चाहते. इसकी वजह मदरसों में संसाधनों की कमियां हैं, वे बताते हैं कि आज जितने भी मदरसे भोपाल या प्रदेश में हैं उन्हें सरकार से कोई फंड नहीं मिलता. पहले एक मदरसे को 1 लाख 80 हजार रुपए अनुदान राशि मिला करती थी, लेकिन बाद में इस राशि में कई सारे प्रावधान बना दिये गए. जिसके चलते केवल उन्हीं मदरसों को राशि के लिए चिन्हित किया जाता है. जिनके पास 40 से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं.

एजुकेशन एक्सपर्ट की राय
वहीं एजुकेशन एक्सपर्ट ज़फ़र आलम खान बताते हैं कि मदरसे में आज स्थिति बहुत बेकार है. मदरसों को सरकार से कोई आर्थिक सहायता नहीं मिलती. जिसकी वजह से मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी तनख्वाह नहीं मिल पाती. ऐसे में जब शिक्षक ही नहीं होगा तो विद्यालय कैसे चलेगा. उनका कहना है कि इसकी कई सारी वजह है. मदरसा बोर्ड के बच्चों का परीक्षा परिणाम एमपी बोर्ड की तरह कभी समय पर नहीं आता. मदरसा बोर्ड के पिछले 3 सालों से कोई चेयरमैन नहीं है. ऐसे में मदरसों की बुरी हालात की ओर किसी का ध्यान नहीं है.

छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार की योजना
वहीं विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मदरसा में छात्रों की संख्या घटने की वजह यह है कि यहां बच्चे हाई स्कूल के बाद ही पढ़ाई छोड़ कर लेबर वर्क करने लगते हैं. 60 फीसदी बच्चे हाई स्कूल के बाद हाइर सेकंडरी की परीक्षा नहीं देते. जिसे ध्यान में रखते हुए विभाग हमेशा प्रयासरत है और इसे देखते हुए एक ओर प्रयास राज्य ओपन बोर्ड कर रहा है. जहां मदरसा के छात्रों के लिए रोजगार प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है.

छात्र ने बताई कमियां
वहीं मदरसा में पढ़ने वाले छात्रों का कहना है कि मदरसा में अन्य बोर्ड की तरह प्रोफेसनल कोर्स नहीं कराए जाते, कोई खास योजनाएं भी नहीं है. अगर कोई बेहतर योजना मदरसा बोर्ड के बच्चों के लिए शुरू की जाती है, तो जाहिर है बच्चे मदरसे में पढ़ने आएंगे और ज़्यादा से ज़्यादा प्रवेश मदरसे में होंगे.

Last Updated : Nov 2, 2020, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details