चेन्नई : तमिलनाडु में भारी बारिश की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि बड़ी तादाद में लोग बेघर हुए हैं. इस बीच मद्रास हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा है कि कभी पानी के लिए रोते हैं कभी पानी में ही मरते हैं.
तमिलनाडु सरकार से पूछा है कि उसने बाढ़ रोकने के लिए 2015 के बाद से क्या किया है? अदालत ने कहा है कि बारिश के दौरान शहर में बाढ़ को रोकने के पर्याप्त उपाय करने में सरकार विफल रही है.
अदालत ने राज्य में बारिश की वजह से हुए जल जमाव पर काबू नहीं पाए जाने पर स्वत: संज्ञान लिया और कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.