आगरा :ताजनगरी में एक सिरफिरे की धमकी से युवती और उसके मंगेतर के परिवार के लोग दहशत में हैं. उन्हें जान का खतरा सता रहा है. सिरफिरे ने मंगेतर से शादी करने पर युवती को तेजाब से जलाने की धमकी दी. इसके बाद वाट्सएप कॉल करके बोला कि शादी की तो दो माह में गोली मारकर दूल्हे की हत्या कर देगा. युवती के भाई की शिकायत पर रविवार को जगदीशपुरा थाना पुलिस ने सिरफिरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जगदीशपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि जगदीशपुरा थाने में आवास विकास कालोनी सेक्टर एक निवासी युवक ने मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि अनजान मोबाइल नंबर से दो मई को उसकी बहन के मोबाइल पर वाट्सएप कॉल आई. कॉल करने वाले ने उसकी बहन को धमकी दी. कहा कि वह शादी न करे, यदि शादी की तो तेजाब से चेहरा जला देखा. इससे वह मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी. इसके बाद सिरफिरे ने युवती के जीजा के नंबर पर भी वाट्सएप कॉल किया. उन्हें भी धमकी दी.