दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: पन्ना में चमकी महिला की किस्मत, रातोरात बनी लखपति, खदान से मिला 10 लाख का हीरा - Panna Poor woman luck shines

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक गरीब दम्पति की किस्मत रातों रात बदल गई. सरकार से पट्टे पर ली गई उथली हीरा खदान की खुदाई में उन्हें जेम्स क्वालिटी का एक हीरा मिला है. हीरे की अनुमानित कीमत 8 से 10 लाख रुपये बताई जा रही है. (mp woman find james quality diamond)

महिला को मिला खदान से 10 लाख का हीरा
mp woman became a millionaire overnight

By

Published : May 25, 2022, 2:39 PM IST

पन्ना। रातों रात कब किसकी किस्मत चमक जाए इस बात का अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है, लेकिन मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक गरीब परिवार के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. यहां हीरे की खदान में काम करने वाले मजदूर परिवार के साथ कुछ ऐसा ही हुआ कि रातों रात उनकी किस्मत चमक गई. दरअसल, पन्ना को दुनियाभर में हीरों की नगरी के नाम से जाना जाता है. यही कारण है कि, पन्ना सहित आस-पास के जिलों के लोग यहां पर अपनी किस्मत आजमाने पहुंचते हैं. कुछ ऐसा ही एक घरेलू महिला चमेली रानी के साथ हुआ. जब उसे खदान में चमचमाता हुआ हीरा मिला. हीरे को देखकर महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 10 लाख कीमत का हीरा मिलने से महिला रातोरात लखपती बन गई.

एमपी में महिला बनी रातोरात लखपति

खदान से मिला हीरा: पन्ना जिला मुख्यालय से सटे गांव इंटवाकला की रहने वाली यह महिला चमेली रानी है. यह महिला अब लखपति बन गई है. चमेली रानी के हाथों में चमचमाता हुआ यह कांच का टुकड़ा नहीं बल्कि हीरा है. यह हीरा इस महिला को कृष्णा कल्याणपुर पट्टी की उथली हीरा खदान मिला है. 02.08 कैरेट वजन का बेशकीमती हीरे की अनुमानित कीमत 8 से 10 लाख रुपये बताई जा रही है.

पन्ना में चमकी महिला की किस्मत

पन्ना में चमकी मजदूर की किस्मत, मिला जेम्स क्वालिटी का 11.88 कैरेट का हीरा, 30 लाख से ज्यादा है कीमत

हीरा पारखी की माने तो यह जेम्स क्वालिटी के हीरे की मार्केट में अच्छी डिमांड रहती है. इस हीरे को नीलामी में रखा जाएगा. - हीरा कार्यालय का अधिकारी

ईंट भट्टा संचालक को मिला एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत का हीरा

जेम्स क्वालिटी का है हीरा:चमेली रानी ने कलेक्टर कार्यालय से कृष्णा कल्याणपुर में प्रशासन से स्वीकृति लेकर हीरे की खदान का संचालन शुरू किया था. कई महीने की मेहनत के बाद अब इस महिला को खदान से चमचमाता हुआ जेम्स क्वालिटी का हीरा मिल गया है. महिला ने अपने पति के साथ हीरा कार्यालय पहुंचकर इस हीरे को जमा करा दिया है. महिला के पति अरविंद सिंह का कहना है कि हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसों से अब वह पन्ना में जमीन खरीद कर अपने सपनो का घर बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details