शाजापुर। मध्य प्रदेश के शुजालपुर से विधायक और स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) के साथ सामान्य प्रशासन के भी राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार की बहू ने फांसी के फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली. उनका शव मंगलवार रात को घर में ही फंदे पर लटका मिला. सूचना मिलते ही राज्यमंत्री परमार भोपाल से सीधे अपने गांव पोचानेर पहुंचे. वहीं शुजालपुर SDOP और FSL अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. मृतक सविता परमार की उम्र 22 साल थी. उन्होंने करीब तीन साल पहले परमार के बेटे देवराज सिंह परमार से शादी की थी. दोनों शादी के बाद शाजापुर जिले के पोचनेर गांव में रहते थे.
घर में लटका मिला शव: राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार की पुत्र वधु का शव घर में ही फंदे पर लटका मिला. पुलिस के मुताबिक घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे की है. घटना के समय इंदर सिंह परमार भोपाल में थे, जबकि सविता का पति देवराज पास के गांव मोहम्मद खेरा में एक शादी समारोह में गया हुआ था. बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह से परेशान होकर सविता परमार ने फांसी लगाई. लेकिन पुलिस की ओर से कुछ भी कन्फर्म नहीं है. करीब तीन वर्ष पहले राज्यमंत्री के पुत्र देवराज सिंह परमार का विवाह जिले के ग्राम हड़लायकलां निवासी सविता के साथ हुआ था.