दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एमपी के कालेजों में रामचरित मानस के बाद अब पढ़ाई जाएगी भगवत गीता - एमपी छात्रों को गीता शिक्षा

मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा के अब भगवत गीता भी शामिल की जा रही है. इसके अलावा सरकार ने नई शिक्षा नीति (mp new education policy) के जरिये छात्रों को देश के गौरवशाली इतिहास से रू-ब-रू कराने का फैसला लिया है.

एमपी
एमपी

By

Published : Apr 14, 2022, 4:07 PM IST

इंदौर :मध्य प्रदेश के कॉलेजों में रामचरित मानस के बाद अब भगवत गीता (bhagwat geeta in colleges) भी पढ़ाई जाएगी. उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 (mp new education policy) के तहत द्वितीय वर्ष के छात्रों को भगवत गीता पढ़ाई (mp students studies geeta) जाने की तैयारी जोरों पर चल रही है. भगवत गीता को पाठ्यक्रम से जोड़ना बहुत ही अच्छा निर्णय है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पहले ही कॉलेजों में महाभारत की पढ़ाई शामिल की जा चुकी है. इसके अलावा 131 प्रकार के नए कोर्सों को शामिल किया गया है.

डीएयू में कार्यशाला का आयोजन :इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में एक कार्यशाला (Workshop in DAU) का आयोजन हुआ, जिसमें इंदौर संभाग के विभिन्न महाविद्यालय और उच्च शिक्षा शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य और प्राध्यापक शामिल हुए. इन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (National Education Policy 2020) की जानकारी दी गई. वहीं, आने वाले समय में शिक्षा नीति से छात्रों को किस तरह से फायदा होगा, उसके बारे में भी विस्तार से बताया.

एमपी के कालेजों में पढ़ाई जाएगी भगवत गीता

देश का गौरवशाली इतिहास जानेंगे छात्र :सरकार ने नई शिक्षा नीति के जरिये छात्रों को देश के गौरवशाली इतिहास से रू-ब-रू कराने का फैसला लिया है. जिसके चलते कोर्स में माता अहिल्या, राजा विक्रमादित्य, राजा भोज जैसी महान हस्तियों और नायकों को अहम स्थान दिया जा रहा है. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि बेहद जरूरी हो गया है कि आज की युवा पीढ़ी को इन धार्मिक ग्रंथों की महत्वता का पता चले.

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कार्यशाला

पढ़ें :मध्य प्रदेश: भोज विश्वविद्यालय में रामचरित मानस से पढ़ाई जा रही science, शुरू हुआ diploma course

रोजगार उपलब्ध कराने पर फोकस:उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि, कौशल संवर्धन के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के लिए इनक्यूबेशन सेंटर खोले जा रहे हैं. ताकि छात्रों की प्रतिभा को और अधिक बढ़ाया जा सके. वहीं उत्कृष्ट महाविद्यालय के जरिय विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों को दक्ष करने के लिए भी लगातार प्रयास किये जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details