मुरैना। शहर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में सोमवार की शाम को दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने दो युवकों पर लाठियों से हमला कर दिया, जिससे दोनों ही युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इतना ही नहीं घटना के दौरान बदमाशों ने पथराव और ताबड़तोड़ फायरिंग भी की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि बाद में सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से घायलों को अस्पताल भेजा गया. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि घटना में शामिल लोग आर्मी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. Morena Army Aspirants Clash
हमला करने वाले बदमाशों को नहीं जानते घायल: बता दें कि दौड़ के दौरान आगे ना निकलने को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद मारपीट, पथराव और फायरिंग जैसी घटना को अंजाम दिया गया. पीड़ितों का कहना है कि, "मारपीट किसने की और क्यों की, इसकी जानकारी हमें नहीं है, लेकिन आरोपी सामने आएंगे तो हम उन्हें पहचान सकते हैं. इससे पहले हम आरोपियों को नहीं जानते थे ना ही हमारा उनसे कभी झगड़ा हुआ था."