भोपाल :प्रदेश केचिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई बढ़ने का कारण नेहरू परिवार है. जैसी नींव दी जाएगी, देश में वैसी ही स्थिति बनी रहेगी. कांग्रेस को अगर प्रदर्शन करना है तो दिल्ली में जाकर 10 जनपथ (सोनिया गांधी का मकान) के बाहर करें.
इस दौरान विश्वास सारंग ने कहा कि केरल और महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ने से इसका खतरा अब मध्य प्रदेश में भी बढ़ गया है. सरकार इस खतरे से निपटने के लिए पूरी सतर्कता के साथ तैयार है. पीक समय में जितने टेस्ट मध्य प्रदेश में किए जा रहे थे, उतने ही टेस्ट अभी भी किए जा रहे हैं. उसमें कमी नहीं की गई.
नेहरू के भाषण के कारण देश में बढ़ी महंगाई
विश्वास सारंग ने कहा कि महंगाई एक दो दिन में नहीं बढ़ती. 15 अगस्त 1947 को लाल किले से पंडित जवाहर लाल नेहरू ने जो भाषण दिया था उसी भाषण के कारण देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ी है. महंगाई की तुलना करें तो नरेंद्र मोदी की सरकार में महंगाई कम हुई है. लोगों की आय में वृद्धि हुई है. पहले नेहरू परिवार और कांग्रेस के कारण देश की अर्थव्यवस्था बड़े उद्योगपतियों अंबानी, अडानी और टाटा के कब्जे में थी. नरेंद्र मोदी ने तो देश की अर्थव्यवस्था में गरीबों को भी शामिल किया.
केरल में रोजाना सामने आ रहे 22 हजार से ज्यादा संक्रमित
केरल और महाराष्ट्र में कोरोना की भयावह स्थिति बन रही है. केरल में रोजाना 22 हजार से अधिक पॉजिटिव मरीज मिल रहे है. वहीं महाराष्ट्र में रोजाना 7 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आ रहे है. पूरे देश की बात की जाए तो 30 जुलाई को भारत में 44,667 संक्रमितों की पहचान हुई. 42,107 मरीज ठीक हुए और 549 लोगों की मौत हुई. देश में अचानक बढ़ रहे कोरोना के मामले कोविड की तीसरी लहर की ओर इशारा कर रही है. मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि सरकार कोरोना को कोरने का हर संभव प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें-सांसद ललन सिंह बने JDU के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष