ग्वालियर :मध्य प्रदेश से लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक युवक ने नाम बदलकर युवती से शादी की और उसके बाद उसे देह व्यापार में लगाया. यह घटना तब सामने आया, जब उसने इसकी शिकायत महिला थाने में की. इस मामले में मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर की रहने वाली युवती ने महिला थाने में बताया कि डबरा के रहने वाले इमरान ने राजू जाटव बनकर उसके साथ प्यार का नाटक कर शारीरिक संबंध बनाए. जब वह गर्भवती हो गई, तो इमरान ने उसका गर्भपात कराया. हालांकि, गर्भपात कराने के बाद युवक ने उससे शादी की. लेकिन शादी के बाद जब वह पति के साथ रहने लगी तो एक मौलाना ने आकर बताया कि उनकी शादी अवैध है. इस्लाम कबूल कर मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी करनी होगी.
मध्य प्रदेश से लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला महिला ने आरोप लगाया कि जब धर्म परिवर्तन करने से मना कर दिया तो उसके दो देवरों और बाद में मौलाना ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी सास ने उसे वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेला दिया. उसे कमरे में बंद रखा जाता था. उसी दौरान कुछ युवकों के हवस का शिकार भी वह बनी. 20 अप्रैल को ससुराल वाले युवती को जिस कमरे में बंद करते थे, उसकी कुंडी लगाना भूल गए. जिसके बाद महिला डबरा से भागकर अपने मायके ग्वालियर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई.
पढ़ें :केरल : अंतर धार्मिक विवाह पर बवाल, CPM बोली- हर मामला लव जिहाद नहीं
ग्वालियर की महिला थाना पुलिस ने युवती के कथित पति इमरान उर्फ राजू जाटव, सुग्गा बेगम, देवर अमन, मौलाना, ओसामा खान सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़छाड़ और बंधक बनाकर रखने की धाराओं में केस दर्ज किया. चूंकि, मामला डबरा थाने का है, इसलिए केस की फाइल वहां ट्रांसफर कर दी. ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, तीन आरोपी अभी फरार बताए गए हैं.