सिंगरौली।हितग्राही सम्मेलन के दौरान जनता को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय अर्थव्यवस्था के बेहतर होने की भी बात कही. इस दौरान राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि, चीनी सैनिकों के साथ हालिया संघर्ष में भारतीय सैनिकों ने करिश्माई काम किया और बहादुरी का प्रदर्शन किया. अपनी सरकार की तारीफ करते हुए रक्षामंत्री ने कहा, "मोदी सरकार ने देश को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम किया है. पहले हम युद्धक विमानों, मिसाइलों, युद्धपोतों और बमों सहित अन्य चीजों को दूसरे देशों से आयात करते थे, लेकिन अब हमने भारत में ही सब कुछ बनाने का काम किया है" उन्होंने कहा, "यहां तक कि हम अब रक्षा सामग्री को निर्यात कर रहे हैं.
स्वदेशी निर्माण पर जोर:यह भारत जोड़ो यात्रा नफरत की यात्रा हो गई है. राहुल गांधी देश और विदेश में भारत की बढ़ती शक्ति की छवि का दुष्प्रचार कर रहे हैं. रक्षा के क्षेत्र में भारत ने दुनिया में अपना दम दिखाया है. इसके साथ साथ रक्षा मंत्री ने स्वदेशी निर्माण पर भी ध्यानाकर्षण कराया इस दौरान बताया कि कुछ वर्षों पहले 99% मोबाइल कार्य अन्य देशों में हुआ करती थी, लेकिन आज हमारे भारत में अधिक से अधिक मोबाइल और कारों का निर्माण भारत वासियों के हाथों से हो रहा है. यह देश आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है. रक्षा विभाग में भी इस्तेमाल होने वाले संसाधनों में भारतीय तकनीक का इस्तेमाल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पूरी दुनिया में हर क्षेत्र में अपना बेहतर स्थान प्राप्त कर रहा है.
वादे को किया पूरा:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एमपी सरकार गरीब लोगों के कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, यही हर बीजेपी सरकार का मंत्र और लक्ष्य है. हमने चुनाव के दौरान किए गए हर वादे को पूरा किया है. हमारे कार्य और शब्द हमेशा अन्य राजनीतिक दलों के विपरीत मेल खाते हैं. सीएम एवं रक्षा मंत्री ने तीन बड़ी परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया. इसमें मेडिकल कॉलेज एवं माइनिंग कॉलेज तथा बरगवां में रेलवे ओवरब्रिज, 2 सीएम राइज स्कूल का भूमि पूजन के साथ 25000 से ज्यादा हितग्राहियों को निशुल्क भूमि पट्टे का भी वितरण किया गया. इस दौरान रक्षा मंत्री ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को नफरत की यात्रा बताया.
ऊर्जाधानी को मिली कई बड़ी सौगात:प्रदेश की ऊर्जाधानी सिंगरौली को कई बड़ी सौगातें मिली हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिले के 25 हजार गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत आवासीय पट्टे प्रदान करेंगे. सिंगरौली में मेडिकल कालेज, माइनिंग कालेज तथा बरगवां में बनाए जाने वाले रेलवे ओवर ब्रिज का भूमिपूजन किया गया. मेडिकल कॉलेज की लागत 248 करोड़ रुपए, माइनिंग कालेज भवन की लागत 60 करोड़ रुपए तथा बरगवां रेलवे ओवर ब्रिज की लागत 35 करोड़ रुपए है. इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री बैढ़न विकासखण्ड के ग्राम हर्रवाह में 35 करोड़ रुपए की लागत तथा चितरंगी विकासखण्ड के ग्राम चकरिया में 31 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले दो सीएम राइज स्कूल भवनों का भी भूमिपूजन किया.