भिंड।स्वास्थ्य एक ऐसी आवश्यकता है जो हर इंसान के जीवन में बेहद मूल्यवान है. लेकिन इसके बावजूद कई ऐसे मामले सामने आते हैं, जहां स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल नजर आता है. कुछ अधिकारियों और सरकार की लापरवाही से कई जरुरतमंद इससे अछूते रह जाते हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश में भिंड से सामने आया है, जहां हादसे में एक घायल युवक के पैर में फ्रैक्चर होने पर रौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने कच्चा प्लास्टर लगाने की जगह कागज का गत्ता लगाकर पट्टी बांध दी. इस मामले पर कांग्रेस ने भी ट्वीट किया है. (madhya pradesh health service bad condition)
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आई सामने: मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य सेवा इस कदर बदहाल होती जा रही है कि अस्पतालों में मरहम पट्टी तक उपलब्ध नहीं है. भिंड में एक हादसे में घायल युवक के पैर में फ्रैक्चर था. वह इलाज के लिए जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा, तो डॉक्टरों ने यहां कच्चा प्लास्टर लगाने की जगह उसके पैर पर कागज का गत्ता लगाकर पट्टी बांध दी. साथ ही घायल को दर्द से राहत के लिए दवाई देने के बजाय दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. ये मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. इस मामले को लेकर कांग्रेस के नेता नरेंद्र सलूजा ने भी ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर विडियो शेयर करते हुए लिखा कि, मध्यप्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं. (bhind doctors bandaged by putting paper cardboard)