भोपाल।कहीं सपना चौधरी का डांस, कहीं पीएम नरेंद्र मोदी का भरोसा, तो कहीं राहुल गांधी की चुनौती, तो कहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का वायरल वीडियो पर विवाद. तो इधर प्रियंका गांधीकी दहाड़. इन जोश उल्लास में चमकते रंग ने मध्यप्रदेश की सियासत में अपनी छाप छोड़ दी है. प्रदेश की सियासत में हमें हर दिनइतने रंग देखने को मिले कि आखिर में एक इंद्रधनुषी सा सवालठहर गया है. आइए समझते हैं, चुनाव प्रचार थमने के आखिरी समय से पहले बयानबाजी के ताने बाने से तैयार हुआप्रदेश की सियासत का जाल. इसमें कई धुरंधर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कई जगह पर शतरंज की चाल उलट गई है.
शिवपुरी में सपना चौधरी ने प्रचार में लगाए ठुमके:शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ रहे एवरन सिंह गुर्जर ने सपना चौधरी को बुलाकर प्रचार किया. इस दौरान सपना चौधरी ने मंच से जमकर ठुमके लगाए. यहां भीड़ तो उमड़ी तो वहीं कार्यक्रम स्थल की वजह से सड़कों पर जाम लग गया और भगदड़ की स्थिति बन गई. इस बीच सपना चौधरी को बसपा प्रत्याशी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम को छोड़कर जाना पड़ा.
इंदौर में पीएम मोदी के रोड शो ने बटोरी सुर्खियां: 14 नवंबर को एमपी चुनाव के प्रचार के अंतिम दौर में पीएम मोदी ने कई इलाकों में जनसभा की. इनमें अधिकतर इलाके आदिवासी थे. इन इलाकों में बैतूल, शाजापुर, झाबुआ थे. इसके जरिए बीजेपी ने पीएम मोदी के सहारे प्रदेश के आदिवासी इलाकों को साधने की कोशिश की है. मोदी के दौरे की सबसे ज्यादा इंदौर के मैगा रोड शो की हुई. इस शो में बड़ी संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा. पीएम मोदी ने यहां इंदौर-1 विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय समेत अन्य उम्मीदवार जिनमें रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़ के समर्थन पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया.
मुकेश तिवारी के बयान पर कांग्रेस हुई आग बबूला: एमपी इलेक्शन के अंतिम चरण में विवाद भी देखने को मिला. यहां इंदौर -1 से बीजेपी विधानसभा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के समर्थन में रैली करने पहुंचे फिल्म एक्टर मुकेश तिवारी का बयान विवादों में आ गया. दरअसल, दर्शकों के कहने पर उनसे फिल्म चायना टाउन के एक डायलॉग बोलने के लिए कहा गया. राजवाड़ा पर हुए विजयवर्गीय के रोड शो में मुकेश तिवारी ने मंच से डायलॉग बोलते हुए कहा- हमसे लड़ने की हिम्मत तो ले आओगे लेकिन कमीनापन कहां से लाओगे. इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता पीयूष बबेले ने अपने अकाउंट पर वीडियो शेयर किया. जिसके बाद पूरा मामला सामने आया.
स्टार प्रचारकों ने भी दिखाया दम: एमपी के चुनावी प्रचार के अंतिम दिन प्रदेश के कई विधानसभाओं पर स्टार प्रचारक भी पहुंचे. सभी ने अपनी-अपनी पार्टियों के लिए जनता से वोट देने की अपील की. इनमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी पार्टियों के लिए प्रचार किया.