दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी को बताया राष्ट्रीय गौरव, राहुल गांधी को कहा राष्ट्रीय शर्म - भाजपा प्रत्याशी बहादुर सिंह कोली

Rajasthan Assembly Election 2023, एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान आए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को भरतपुर के वैर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा पर जमकर निशाना साधा.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 22, 2023, 7:37 PM IST

Updated : Nov 22, 2023, 10:01 PM IST

भरतपुर. जिले की वैर सीट से भाजपा प्रत्याशी बहादुर सिंह कोली के समर्थन में बुधवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा- ''वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम की हार से देश का हर एक नौजवान रो रहा था, लेकिन राहुल गांधी हंस रहे थे.'' वहीं, एमपी के सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय गौरव और राहुल गांधी को राष्ट्रीय शर्म बताया.'' साथ ही उन्होंने कहा- ''राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए इन दिनों राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा चुनावी सभाएं कर रही हैं, लेकिन दुख इस बात की है कि दोनों भाई-बहन लगातार झूठ बोल रहे हैं या कह सकते हैं कि दोनों झूठ की मशीन हैं.''

सब रो रहे थे, लेकिन राहुल गांधी हंस रहे थे : शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ''वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम हार गई. खेल में हार-जीत होती रहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम को ढांढस बंधाने पहुंचे थे, लेकिन राहुल गांधी मुस्कुरा रहे थे. वहीं, उन्हें मोदी पर हमला करने का मौका मिल गया, लेकिन राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए.''

इसे भी पढ़ें -गहलोत के बयान पर शिवराज का तंज, कहा- वो करें तो पुण्य हम करें तो पाप, पीएम मोदी को बताया भगवान का "वरदान"

प्रियंका गांधी पर साधा निशाना : चौहान ने कहा- ''ये लोग भारत का उद्धार नहीं कर सकते हैं. ये भाई-बहन की जोड़ी झूठ बोलने की मशीन है. एमपी में प्रियंका गांधी बोलती हैं कि रामजी 13 साल के लिए वन गए, जबकि देश का बच्चा-बच्चा जनता है कि रामजी 14 साल के लिए वन गए थे. इनको भारतीय संस्कृति, परंपरा का भी ज्ञान ही नहीं है.'' उन्होंने कहा- ''पिछले चुनाव में राहुल गांधी ने कहा था कि 10 दिन में किसानों के कर्ज माफ कर देंगे. यदि 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ तो 11वें दिन मुख्यमंत्री बदल देंगे, लेकिन कर्ज माफ हुआ क्या?''

राजस्थान को बनाया दंगों का प्रदेश : एमपी के सीएम ने कहा- ''अशोक गहलोत के राज में राजस्थान में आतंकवादी कन्हैयालाल की गर्दन काट दी गई. हिंदू त्योहारों के समय कर्फ्यू लग जाते हैं. मंदिरों पर बुलडोजर चलते हैं, जबकि मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में बुलडोजर अपराधियों और गैंगस्टरों की प्रॉपर्टी पर चलते हैं. ये आतंकवादियों को पनाह देने वाले, राजस्थान को दंगों का प्रदेश बना दिया है. इन लोगों ने वीरभूमि को कलंकित करने का पाप किया है.'' चौहान ने कहा- ''राजस्थान साइबर क्राइम और पेपर लीक में देश में अव्वल है और तो और यहां सचिवालय से रुपए बरामद हो रहे हैं.''

इसे भी पढ़ें -राहुल गांधी बोले- सरकार बनने पर करवाएंगे जातिगत जनगणना, दो हिंदुस्तान हमें मंजूर नहीं

एमपी में 59 लोगों को फांसी की सजा हुई : शिवराज सिंह ने कहा- ''हमने मध्यप्रदेश में कह दिया था कि यदि किसी मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म होगा तो फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा. एमपी में 59 लोगों को फांसी की सजा हुई है.''

Last Updated : Nov 22, 2023, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details