भोपाल : मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट 2021 पेश करेंगे. ऐसा पहली होगा जब बजट कागजों पर नहीं बल्कि टैबलेट और मोबाइल के जरिए देखा-पढ़ा जाएगा.
लोकसभा की तर्ज पर मध्य प्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा डिजिटल बजट पेश करेंगे. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार विधानसभा में बजट डिजिटली पेश होगा. हालांकि इस दौरान विधानसभा सदस्यों को हार्ड कॉपी दी जाएगी.
अब हर बार पेश होगा डिजिटल बजट
अगले साल से बजट पूरी तरह से डिजिटल होगा. आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए बजट का मुख्य फोकस कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा और उद्योग पर होगा. जानकारी के मुताबिक बजट में कर्मचारी वर्ग को सरकार राहत दे सकती है. वहीं सरकार संकेत दे चुकी है कि राजस्व जुटाने के लिए जनता पर कोई टैक्स नहीं लगाया जाएगा. कई राहत मिल सकती हैं.
2.30 लाख करोड़ का होगा बजट
मध्य प्रदेश 2021-22 का बजट 2.30 लाख करोड़ से ज्यादा के होने का अनुमान है. बजट में इस बार विभागों को योजनाओं के हिसाब से पैकेज के रूप में बनाकर बजट दिया जाएगा. आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए आत्मनिर्भर किसान की तर्ज पर कृषि के लिए बजट में 30 हजार करोड़ से ज्यादा का प्रावधान किए जा सकता है. इसमें बिजली सब्सिडी के लिए 10 हजार करोड़ रुपए ऊर्जा विभाग को दिए जाएंगे.