दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अफसरों ने नहीं की मांग पूरी तो नाराज आदिवासी ने ऑफिस में छोड़ा जहरीला गोहरा, VIDEO वायरल

Viral Video: मध्यप्रदेश के अशोकनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक आदिवासी, पट्टा नहीं मिलने की शिकायत लेकर नगरपालिका अध्यक्ष के पास गया था, लेकिन वहां जब उसकी सुनवाई नहीं हुई तो उसने ऑफिस में जहरीला गोहरा छोड़ दिया.

villager left poisonous creature in govt office
नाराज आदिवासी ने ऑफिस में छोड़ा जहरीला गोहरा

By

Published : Jul 4, 2023, 9:04 AM IST

Updated : Jul 4, 2023, 11:13 AM IST

नाराज आदिवासी ने ऑफिस में छोड़ा जहरीला गोहरा

अशोकनगर।मध्य प्रदेश के अशोकनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां सरकारी अफसरों को आदिवासी शख्स की मांग पूरी ना करना भारी पड़ गया. दरअसल एक आदिवासी शख्स अपनी जमीन के पट्टे को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष के दफ्तर के चक्कर लगा रहा था, लेकिन उसका काम नहीं हो पा रहा था. बस इसी बात से नाराज शख्स ने ऑफिस में जहरीला गोहरा छोड़ दिया, इसे बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि समय रहते उसने वापिस गोहरा पकड़ लिया और धमकी दी कि काम नहीं हुआ तो अगली बार ऑफिस में सांप छोड़ूंगा.

गुस्साए ग्रामीण ने दफ्तर में छोड़ा जहरीला गोहरा:मध्य्प्रदेश में एक ओर राजनैतिक पार्टियां आदिवासी वोटबैंक साधने में लगी है, तो वहीं दूसरी तरफ आदिवासी अपने रहने के लिए पट्टा एवं आवास के लिए परेशान हैं. कुछ ऐसा ही मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें एक शख्स तोताराम आदिवासी रविवार को जब सीएमओ ओर तहसीलदार कार्यालय के कई चक्कर काट कर धक गया तो उसने आखिर में अधिकारियों के ऑफिस में गोहरा छोड़कर परेशान करना सही समझा.

दरअसल तोताराम की सुनवाई नहीं हो रही थी, तो नाराज होकर आदिवासी ने जहरीला जीव गोहरा सीएमओ और तहसीलदार कार्यालय में छोड़ दिया. इसके बाद कार्यालय में भगदड़ मच गई. हालांकि बाद में कर्मचारियों के कहने पर आदिवासी युवक ने गोहरे को अपनी जेब में वापस भी रख लिया. यह वीडियो चंदेरी शहर जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इन खबरों पर भी एक नजर:

मांग पूरी नहीं हुई तो अगली बार ऑफिस में छोड़ेगा सांप:तोताराम आदिवासी का कहना है कि "मैं लंबे समय से पट्टा और आवास के लिए एसडीएम, तहसीलदार और नगरपालिका के चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती. मेरे 12 बच्चे हैं, जिनका लालन-पालन भी करना है, मुझे ना तो प्रधानमंत्री आवास का फायदा मिला और ना ही पट्टा. अभी मैंने गोहरा छोड़ा था, लेकिन काम नहीं हुआ तो अगली बार विभागों में सांप छोड़ूंगा. इससे पहले भी पटवारी कार्यालय में मैंने जहरीला जीव छोड़ा था."

Last Updated : Jul 4, 2023, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details