मधुबनी : बिहार केमधुबनी (Madhubani) में एक युवक को महिला के साथ दुर्व्यवहार करना काफी भारी पड़ गया है. एक बार फिर एडीजे झंझारपुर अविनाश कुमार ने अनोखे तरीके से आरोपी की जमानत अर्जी को मंजूर किया है. एक महिला के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म के प्रयास के आरोपित को गांव के सभी महिलाओं के मुफ्त में कपड़े धोने और इस्त्री करने की शर्त पर जमानत दी गई है.
एडीजे अविनाश कुमार (प्रथम) ने 20 वर्षीय युवक ललन कुमार साफी की जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद अपने आदेश में महिलाओं को सम्मान दिया है. चूंकि ललन कपड़े धोने के पेशे से जुड़ा रहा है, इसलिए कोर्ट के आदेश के अनुसार रिहा होने के 6 माह तक मुफ्त में गांव की महिलाओं के कपड़े धोने होंगे. साथ ही पंचायत के मुखिया एवं सरपंच को इसकी सूचना देनी होगी.
दरअसल, लौकहा थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी ललन 19 अप्रैल 2021 से दुष्कर्म के मामले में जेल में है. उस पर 17 अप्रैल की रात गांव की एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार और दुष्कर्म के प्रयास का आरोप है. इस तरह का अनोखा मामला लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.