मधेपुरा : जिले के घैलाढ़ प्रखंड के रहने वाले कैप्टन आशुतोष कुमार आतंकवादी मुठभेड़ में शहीद हो गए. आशुतोष दो साल पहले सेना में कैप्टन बने थे और 9 महीने से जम्मू कश्मीर में तैनात थे. कैप्टन आशुतोष समेत चार जवान शहीद हुए हैं, जिसमें बीएसएफ का जवान भी शामिल है.
जागीर टोला वार्ड-17 के रहने वाले थे शहीद कैप्टन आशुतोष कुमार
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर के माछिल इलाके में आतंकियों के घुसपैठ को नाकाम करने के दौरान सेना के एक कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गए. हालांकि, इस दौरान सेना ने तीन आतंकियों को भी मार गिराया. शहीद कैप्टन आशुतोष कुमार घैलाढ़ प्रखंड के भतरंधा परमानंदपुर पंचायत के जागीर टोला वार्ड-17 के रहने वाले थे.
शाम 5 बजे मिली शहीद होने की सूचना
मधेपुरा के शहीद कैप्टन आशुतोष कुमार के पिता रविन्द्र भारती घैलाढ़ पशु अस्पताल में अनुसेवक हैं. बता दें, आशुतोष कुमार 9 महीने से बॉर्डर पर तैनात थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद कैप्टन आशुतोष के घर समेत पूरे गांव में मातम पसर गया है. आशुतोष दो बहन और एक भाई थे. आशुतोष के पिता को शाम 5 बजे के आस-पास उनके शहीद होने की सूचना मिली.