दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Farmer killed for Tomato: टमाटर से कमाए रुपये लूटने के लिए किसान की कर दी हत्या - farmer murder case

आंध्र प्रदेश में एक किसान की लूट के उद्देश्य से बदमाशों ने हत्या कर दी. लुटेरों को पहले से भनक थी कि टमाटर बेचने के बाद किसान की अच्छी-खासी कमाई हुई है. टमाटर से कमाए रुपये लूटने के लिए उसे मौत के घाट उतार दिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 12, 2023, 1:58 PM IST

अन्नामैया : देश में टमाटर का दर इस कदर आसमान छू रही है कि अब उसे बेचने वाले और खरीदने वाले को अमीर की श्रेणी में गिना जा रहा है. इसी भ्रम में आंध्र प्रदेश के अन्नामैया जिले में कुछ बदमाशों ने एक किसान की लूट के इरादे से हत्या कर दी. उन्हें शक था कि किसान को टमाटर बेचने के बाद काफी कमाई हुई होगी. ग्रामीण सीआई सत्यनारायण द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मदनपल्ले मंडल बोडिमल्लादिने गांव के टमाटर किसान नरेम राजशेखर रेड्डी (62) गांव से दूर अपने खेतों के पास ही घर बनाकर रहता है. मंगलवार की रात जब वह दूध देने के लिए गांव की तरफ जा रहा था, तभी बीच रास्ते में कुछ बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और एक पेड़ से उसे बांध दिया. उसके गले में तौलिया बांध दिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. उससे कुछ समय पहले, अजनबी बनकर एक बदमाश उसके घर गया था और उसकी पत्नी से टमाटर का बीज मांगने लगा. इसलिए उसने राजशेखर रेड्डी के बारे में पत्नी से पूछताछ करने लगा, लेकिन उसकी पत्नी ज्योति ने बताया कि वह गांव की तरफ गया हुआ है. यह सुनकर अजबनी वहां से चला गया.

पुलिस के मुताबिक, राजशेखर ने अंगल्लू मार्केट में पहले ही टमाटर बेचे थे, लेकिन रुपये मंडी व्यापारियों के पास ही थे, क्योंकि घर में पैसों को लेकर खतरा होने का संदेह था. मंगलवार को भी 70 क्रेट टमाटर मंडी में उतारे गए थे. पुलिस को शक है कि ये बदमाश किसान को लुटने के इरादे से आए थे और इस हत्या के वारदात को अंजाम दिया. राजशेखर की दो बेटियां बिंदू और कीर्ति हैं. ये दोनों शादीशुदा हैं और बेंगलुरु में रहते हैं.

पढ़ें :टमाटर कहीं लुट न जाएं इसलिए दुकानदार ने लगाए बाउंसर, अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

पति-पत्नी गांव से दूर एक खेत के पास रहते हैं. इस वारदात के बाद जब पति काफी देर तक घर नहीं लौटा तो पत्नी को शक हुआ और उसने अपनी दोनों बेटियों को इसकी जानकारी दी. उन्होंने राजशेखर के मोबाइल पर फोन किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. उन्होंने रिश्तेदारों से बात की. राजशेखर के लापता होने की खबर पाकर रिश्तेदार उसकी तलाश में निकल गए और सड़क के बीच में एक दोपहिया वाहन और एक सेल फोन पड़ा देखा. सड़क के किनारे राजशेखर की लाश मिली. पुलिस को सूचना देने के तुरंत बाद डीएसपी केशप्पा, सीआई सत्यनारायण, एसआई वेंकटेश और सुधाकर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details