अन्नामैया : देश में टमाटर का दर इस कदर आसमान छू रही है कि अब उसे बेचने वाले और खरीदने वाले को अमीर की श्रेणी में गिना जा रहा है. इसी भ्रम में आंध्र प्रदेश के अन्नामैया जिले में कुछ बदमाशों ने एक किसान की लूट के इरादे से हत्या कर दी. उन्हें शक था कि किसान को टमाटर बेचने के बाद काफी कमाई हुई होगी. ग्रामीण सीआई सत्यनारायण द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मदनपल्ले मंडल बोडिमल्लादिने गांव के टमाटर किसान नरेम राजशेखर रेड्डी (62) गांव से दूर अपने खेतों के पास ही घर बनाकर रहता है. मंगलवार की रात जब वह दूध देने के लिए गांव की तरफ जा रहा था, तभी बीच रास्ते में कुछ बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और एक पेड़ से उसे बांध दिया. उसके गले में तौलिया बांध दिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. उससे कुछ समय पहले, अजनबी बनकर एक बदमाश उसके घर गया था और उसकी पत्नी से टमाटर का बीज मांगने लगा. इसलिए उसने राजशेखर रेड्डी के बारे में पत्नी से पूछताछ करने लगा, लेकिन उसकी पत्नी ज्योति ने बताया कि वह गांव की तरफ गया हुआ है. यह सुनकर अजबनी वहां से चला गया.
पुलिस के मुताबिक, राजशेखर ने अंगल्लू मार्केट में पहले ही टमाटर बेचे थे, लेकिन रुपये मंडी व्यापारियों के पास ही थे, क्योंकि घर में पैसों को लेकर खतरा होने का संदेह था. मंगलवार को भी 70 क्रेट टमाटर मंडी में उतारे गए थे. पुलिस को शक है कि ये बदमाश किसान को लुटने के इरादे से आए थे और इस हत्या के वारदात को अंजाम दिया. राजशेखर की दो बेटियां बिंदू और कीर्ति हैं. ये दोनों शादीशुदा हैं और बेंगलुरु में रहते हैं.