अमरावती :आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में अंधविश्वास के चक्कर में दो बेटियों की हत्या करने वाले दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामले में पुरुषोत्तम नायडू और उनकी पत्नी पद्माजा पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. 14 दिन की रिमांड के लिए पुलिस ने मदनपल्ली कोर्ट में अर्जी दी है. फिलहाल दोनों को मदनपल्ली की उपजेल में रखा गया है.
'मैं भगवान शिव हूं, कोरोना टेस्ट क्यों कर रहे हो.'
दोहरे हत्याकांड में गिरफ्तार पुरुषोत्तम नायडू और पद्माजा का कोरोना टेस्ट मदनपल्ली के सरकारी अस्पताल में कराया जाना था. पद्माजा ने कोरोना टेस्ट कराने के लिए अस्पताल के अंदर जाने से इनकार कर दिया. वह अजीब हरकतें करने लगी. जब डॉक्टरों की टीम पुलिस वाहन के पास उसका कोरोना टेस्ट करने आई तो वह कहने लगी कि 'मैं भगवान शिव हूं, मेरा कोरोना टेस्ट क्यों कर रहे हो.' आरोपियों को मनोचिकित्सक के पास भी ले जाया गया.
मनोचिकित्सक डॉ. राधिका का कहना है कि पद्मजा मानसिक रूप से बीमार है. पद्मजा जो कह रही थी उसका पति पुरुषोत्तम पालन कर रहा था. आरोपियों को रुआ मनोरोग विभाग में स्थानांतरित करने की सिफारिश की गई है.
डीएसपी रवि मनोहरचारी ने स्पष्ट किया कि मामले में बाहरी लोग शामिल नहीं हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सबूतों जांच कर रही है.