नई दिल्ली : मेडागास्कर के दक्षिण क्षेत्र में पड़े गंभीर सूखे के कारण मानवीय संकट से निपटने के लिए मेडागास्कर सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता और सहायता के लिए अपील की गई. इस अपील पर तुरंत एक्शन लेते हुए भारत सरकार 1000 मीट्रिक टन चावल और 100,000 एचीसीक्यू गोलियों की खेप मेडागास्कर भेज रही है. विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की.
मानवीय सहायता को भारतीय नौसेना जहाज जलशवा पर चढ़ाया जा रहा है, जो तीन मार्च को भोजन और चिकित्सा सहायता के साथ रवाना होगा. इसके 21-24 मार्च के बीच मेडागास्कर के एहोला बंदरगाह तक पहुंचने की उम्मीद है.
मेडागास्कर के विदेश मंत्री डॉ तेहिंद्रा जानेरिवेलो जेकोबा ए.एस. ओलिव ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के साथ बातचीत की और भारत से मदद की अपील की.
विदेशमंत्रालय के मुताबिक टेलिफोनिक बातचीत के दौरान विदेश मंत्रालय ने भारत और मेडागास्कर के बीच मित्रता के उत्कृष्ट द्विपक्षीय संबंधों को याद किया और कहा कि भारत हमेशा से ही मानवीय संकट के दौरान मेडागास्कर के लोगों की सहायता में आगे रहा है.
उल्लेखनीय है कि सितंबर 2018 में भी भारतीय नौसेना के जहाज द्वारा 1000 मीट्रिक टन चावल की एक खेप मैडस्करस्कर भेजी गई थी.
विदेशमंत्रालय ने कहा कि जब चक्रवात डायन ने मेडागास्कर पर हमला किया, तो सबसे पहले भारत मदद के लिए आगे आया और आईएनएस ऐरावत द्वारा ऑपरेशन वेनिला के तहत सहायता पहुंचाई गई.