इंदौर। विजय नगर कीे स्वर्ण बाग कॉलोनी की बिल्डिंग में आग लगाने वाले आरोपी संजय उर्फ शुभम दीक्षित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जिस युवती से वह प्यार करता था, उसने धोखा दे दिया, वो किसी और लड़के को पसंद करती थी. इसी बात से नाराज होकर उसे सबक सिखाने के लिए युवती की एक्टिवा में पेट्रोल डाल कर जलाने गया था. (Indore police Arrested accused)
सबक सिखाने के लिए लगाई आग: आरोपी ने बताया कि वह 1 साल पहले इसी बिल्डिंग में रहता था. यहीं उस लड़की से मुलाकात हुई थी. तब से वह उसे पसंद करने लगा था, लेकिन बाद में वह दिल्ली में रहने लगा था. 2 दिन पहले दिल्ली से इंदौर पहुंचा और युवती से मुलाकात की. दूसरे दिन जब मैने उसे किसी और लड़के के साथ देखा तो खून खौलने लगा. सोचा उसकी गाड़ी जला दूंगा तो वह डर जाएगी. देर रात अपने दोस्त मुकेश की गाड़ी लेकर घटनास्थल पर पहुंचा. यहां उसकी गाड़ी से पेट्रोल निकालकर लड़की की गाड़ी में आग लगा दी. पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि वह युवती की हर बात मानता था, पैसा भी खर्च करता था. जब युवती को पैसे की जरूरत पड़ती तो पैसे उधार भी लेती थी. कई बार उसे गिफ्ट भी दिए थे.