उत्तरकाशी:शुक्रवार यानी आज यमुनोत्री धाम कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी. कोरोना के चलते इस बार भी बिना श्रद्धालुओं के चारधाम यात्रा शुरू हो रही है. चारधाम यात्रा यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही 12 बजकर 15 मिनट पर शुरू हो जाएगी.
अक्षय तृतीया के अवसर पर मां यमुना की भोगमूर्ति डोली अपने भाई शनि महाराज की डोली के साथ यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हुई. प्रदेश सरकार की एसओपी के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रशासन की मौजूदगी में मां यमुना की डोली रवाना हुई.
ये भी पढ़े :आज खुलेंगे यमुनोत्री धाम के कपाट, पुजारी समेत 25 लोग होंगे शामिल
मां यमुना की डोली ढोल-दमाऊ के साथ विशेष पूजा-अर्चना के बाद भाई शनि महाराज की डोली के साथ आज सुबह 9 बजे यमुनोत्री धाम के लिए शीतकालीन प्रवास खरसाली से रवाना हुई.