नई दिल्ली: मां का बिना शर्त प्यार और मातृत्व से बढ़कर कुछ नहीं है. इसे सभी सलाम करते हैं. इसलिए जब सोशल मीडिया पर एक दृढ़ मां की ताकत दिखाने वाला एक वीडियो आया तो वह कुछ ही समय में वायरल हो गया. यह कोई साधारण मां नहीं है.
यह वास्तव में एक चिड़िया है जो भयंकर खतरे के सामने अपने अंडों की रक्षा करने का प्रयास कर रही है. उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो की प्रशंसा की और उन्होंने इसे अपने ट्विटर पर साझा किया. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए सिर्फ एक पंक्ति लिखी- 'मां तुझे सलाम.'
इस वीडियो में चिड़िया अपने अंडों के चारों ओर घूम रही है और सोच रही है. तभी एक खुदाई करने वाला एक्सकेवेटर खतरनाक तरीके से अंडों के करीब पहुंच जाता है. इसके बाद चिड़िया एक्सकेवेटर से अंडों को बचाने के लिए उनपर बैठ जाती है और जोर-जोर से शोर मचाने लगती है.
ये भी पढ़ें- वायु सेना ने सुखोई से दागी ब्रह्मोस मिसाइल, टारगेट ध्वस्त
यहां तक कि जैसे ही एक्सकेवेटर अंडे के पास पहुंचता है, चिड़िया अपने पंखों को फैलाकर और जोर- जोर से चहकने लगती है. कुछ देर तक एक्सकेवेटर चालक सोच विचार करता है और इस बीच चिड़िया भी शोर मचाती रहती है. आखिरकार एक्सकेवेटर चालक वहां से चला जाता है और इस तरह पक्षी अपने अंडों को सुरक्षित बचाने में सफल हो जाती है.