पटना में दुर्गा पूजा पंडाल पटनाःबिहार के पटना दुर्गा पूजा पंडाल देखते ही बन रहे हैं. इस बार पटना में जी20 शिखर सम्मेलन, लाल किला (Red Fort Puja Pandal) की तर्ज पर भी पंडाल बनाय गया है. इसके अलावा शहर में गडर-2 की झांकिया भी देखने को मिल रही है. यह पंडाल मीठापुर गोरिया मठ के पास में बनाया गया है. इस पंडाल में लाल किला के साथ-साथ जी20 शिखर सम्मेलन के डेलिगेट्स को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
यह भी पढ़ेंःDurga Puja 2023: मसौढ़ी में 'कोलकाता का यशोदा देवी मंदिर', घंटी का पंडाल बना श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र
डेलिगेट्स की प्रतिमा आकर्षण का केंद्रः जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता से देशवासियों को काफी गर्व हो रहा है. इसलिए पटना में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले विश्व नेताओं और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों का मॉडल प्रदर्शित किया गया है. पंडाल में विश्व नेताओं और प्रतिनिधियों के मॉडल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आकृति के साथ प्रदर्शित किया गया है, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
पटना में G20 डेलिगेट्स की झांकी खूब सेल्फी ले रहे हैं लोगः G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख विश्व नेताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक मॉडल पीएम मोदी के दाईं ओर स्थापित किया गया है. इसके साथ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, इटली के प्रधानमंत्री जियो जर्जिया मिलोनी को भी प्रतिमा में दिखाया है, जो दर्शकों को आकर्षित कर रहा है. आने वाले लोग एक पल के लिए रुककर ऐसे आदमकद प्रतिमा को निहारते नजर आते हैं और खूब सेल्फी भी ले रहे हैं.
देखने के लिए पहुंची रही भीड़ः डॉ धर्मेंद्र फ्रेंड्स क्लब के कोषाध्यक्ष ने बताया कि लाल किला और G20 की बैठक की थीम पर इस बार पूजा पंडाल का निर्माण करवाया गया है. जो लोग दिल्ली के लाल किला को नहीं देख सके हैं. वे पटना में ही देख सकेंगे. जो लोग G20 की बैठक को नहीं देख सके, वे यहां देख सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण किया गया है. जी-20 की बैठक में शामिल सभी डेलीगेट्ससन की प्रतिमा देखकर समझ सकते हैं कि यह देश के लिए बड़ा ही गौरव की बात है.
"लाल किला और G20 की बैठक की थीम पर इस बार पूजा पंडाल का निर्माण करवाया गया है. जो लोग दिल्ली के लाल किला को नहीं देख सके हैं. वे पटना में ही देख सकेंगे. जो लोग G20 की बैठक को नहीं देख सके, वे यहां देख सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण किया गया है."-सुनील कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष, डॉ धर्मेंद्र फ्रेंड्स क्लब
रवि शंकर प्रसाद ने भी की सराहनाः शनिवार सप्तमी के दिन पटना साहिब सांसद रवि शंकर प्रसाद इस पूजा पंडाल में पहुंचे थे. उन्होंने जी-20 बैठक की अध्यक्षता की प्रतिमा देखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विदेशी डेलिगेट्स का प्रतिमा बनाया गया है. इसको देखकर वे काफी खुश हुए और अपने ट्विटर हैंडल पर फोटो भी शेयर किया. पूजा समिति को धन्यवाद देते हुए अन्य लोगों से भी देखने की अपील की.
पशुपतिनाथ मंदिर पंडाल आकर्षकः पटना जदयू कार्यालय के पास में नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर के थीम पर पूजा पंडाल का निर्माण करवाया गया है, जो भक्त पूजा-अर्चना के लिए पंडाल में पहुंच रहे हैं, वे सेल्फी लेना नहीं भूल रहे हैं. अलग-अलग पूजा समिति के तरफ से इस बार देश के प्रसिद्ध मंदिर की तर्ज पर पूजा पंडालों का निर्माण कराया गया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.