नई दिल्ली : हिंदू देवी मां काली पर तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के कमेंट पर विवाद बढ़ गया है. यहां तक कि पार्टी ने भी उनके बयान से किनारा कर लिया है. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. अधिकारी ने कहा कि टीएमसी अक्सर हिंदू देवी देवताओं का अपमान करती रहती है.
दरअसल, एक फिल्म डायरेक्टर मणिमेकलई ने काली का एक पोस्टर रिलीज किया है. इसमें उन्हें सिगरेट पीते दिखाया है. साथ ही उस पोस्टर में एलजीबीटी का झंडा भी लगा दिया गया है. महुआ मोइत्रा ने इस पोस्टर का बचाव किया है. उन्होंने लिखा कि उनके लिए मां काली मांस खाने और शराब पीने वाली देवी हैं, और कुछ नहीं. मोइत्रा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति भगवान को किस तरह देखता है, वह उसका नजरिया है.