दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मां काली पोस्टर विवाद : सांसद महुआ मोइत्रा के बयान से टीएमसी ने किया किनारा - मां काली पोस्टर विवाद

हिंदू देवी काली माता के पोस्टर पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले फिल्म निदेशक मणिमेकलई का विवादास्पद पोस्टर आया और अब टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का इस पर बयान. विवाद इतना अधिक बढ़ा कि खुद टीएमसी ने उनके बयान से अपने को अलग कर लिया.

TMC MP mahua moitra
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा

By

Published : Jul 5, 2022, 6:55 PM IST

नई दिल्ली : हिंदू देवी मां काली पर तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के कमेंट पर विवाद बढ़ गया है. यहां तक कि पार्टी ने भी उनके बयान से किनारा कर लिया है. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. अधिकारी ने कहा कि टीएमसी अक्सर हिंदू देवी देवताओं का अपमान करती रहती है.

दरअसल, एक फिल्म डायरेक्टर मणिमेकलई ने काली का एक पोस्टर रिलीज किया है. इसमें उन्हें सिगरेट पीते दिखाया है. साथ ही उस पोस्टर में एलजीबीटी का झंडा भी लगा दिया गया है. महुआ मोइत्रा ने इस पोस्टर का बचाव किया है. उन्होंने लिखा कि उनके लिए मां काली मांस खाने और शराब पीने वाली देवी हैं, और कुछ नहीं. मोइत्रा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति भगवान को किस तरह देखता है, वह उसका नजरिया है.

ट्वीट

उन्होंने कहा कि सिक्किम और भूटान में लोग देवी-देवताओं को शराब प्रसाद के रूप में चढ़ाते हैं. महुआ ने कहा कि तारापीठ के आसपास आपको तमाम साधु स्मोक करते दिख जाएंगे, लेकिन वे मां काली की पूजा करते हैं. वे उसी रूप में उन्हें देखते हैं.

ये भी पढ़ें :डॉक्यूमेंट्री 'काली' के पोस्टर पर विवाद, कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने जताया ऐतराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details