तिरुवनंतपुरम:सीपीएम नेता और केरल विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एमबी राजेश (M B Rajesh) ने राज्य की वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार में मंत्री पद की शपथ (M B Rajesh sworn in as minister) ली. उन्हें एमवी गोविंदन के स्थान पर कैबिनेट (pinarayi vijayan cabinet) में शामिल किया गया है. गोविंदन ने सीपीएम के राज्य सचिव नियुक्त होने के बाद इस्तीफा दिया. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 51 वर्षीय राजेश को राजभवन में सुबह 11 बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य, नेता विपक्ष वीडी सतीशन मौजूद थे.
केरल के पूर्व स्पीकर एमबी राजेश ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर ली शपथ - केरल कैबिनेट विस्तार
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 51 वर्षीय एम बी राजेश (M B Rajesh) को राजभवन में मंत्री पद की शपथ दिलाई. राजेश *( M B Rajesh sworn in as minister) इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष पद थे. बीते शनिवार को उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था.
एमबी राजेश
राजेश को कौन से विभाग सौंपे जाएंगे, इसकी घोषणा बाद में की जाएगी. लोकसभा सदस्य रह चुके राजेश पलक्कड़ से पहली बार विधायक चुने गए हैं. उन्होंने शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. सत्तारूढ़ माकपा ने उन्हें मंत्री बनाने का फैसला किया था. माकपा ने पिछले हफ्ते पार्टी के नव नियुक्त राज्य सचिव एम वी गोविंदन के कैबिनेट से इस्तीफे का ऐलान किया था. विधानसभा अध्यक्ष अब थालास्सेरी से विधायक एएन शमसीर होंगे.
(PTI)